ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 11वें DGP बने अशोक कुमार, मुख्यालय में संभाला पदभार - DGP बने अशोक कुमार

उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अनिल कुमार 1989 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) है. अपने तीन दशक के सेवाकाल में उन्होंने अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी और बीएसएफ के महत्वपूर्ण पदों पर अहम जिम्मेदारी निभाई है.

DGP ashok kumar news
उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अनिल कुमार
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:21 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग के नए डीजीपी के तौर पर अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. पुलिस सेवा में 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने नए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को विभाग की कमान सौंपते हुए मुख्यालय में नई जिम्मेदारी सौंपी.

इस दौरान नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने आधिकारिक तौर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर नए पुलिस महानिदेशक का पद अधिकारिक तौर पर ग्रहण किया. रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके स्थान पर अशोक कुमार ने उत्तराखंड के 11वें पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है.

पढ़ें- रिटायरमेंट पर DGP अनिल रतूड़ी को दी गई भव्य विदाई, आज अशोक कुमार संभालेंगे पदभार

नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने सेवानिवृत्त डीजीपी अनिल कुमार का आभार व्यक्त करते हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट किया. इस मौके पर अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक पुलिसिंग से लैस कर आगामी समय में प्रदेश पुलिस को देश में बेहतर पुलिस के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया.

इससे पहले 1987 आईपीएस बैच के उत्तराखंड मूल के चौथे डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान समस्त पुलिस बल इकाइयों ने अनिल रतूड़ी को सलामी दी. इस अवसर पर हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव भी मौजूद रहे. उत्तराखंड मूल के चौथे डीजीपी के रूप में अनिल कुमार रतूड़ी अपने 3 साल 4 महीने का कार्यकाल पूरा करते हुए आज (30 नवंबर को) पुलिस सेवा की आयु सीमा पूरी होने रिटायर हुए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग के नए डीजीपी के तौर पर अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. पुलिस सेवा में 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने नए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को विभाग की कमान सौंपते हुए मुख्यालय में नई जिम्मेदारी सौंपी.

इस दौरान नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने आधिकारिक तौर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर नए पुलिस महानिदेशक का पद अधिकारिक तौर पर ग्रहण किया. रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके स्थान पर अशोक कुमार ने उत्तराखंड के 11वें पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है.

पढ़ें- रिटायरमेंट पर DGP अनिल रतूड़ी को दी गई भव्य विदाई, आज अशोक कुमार संभालेंगे पदभार

नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने सेवानिवृत्त डीजीपी अनिल कुमार का आभार व्यक्त करते हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट किया. इस मौके पर अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक पुलिसिंग से लैस कर आगामी समय में प्रदेश पुलिस को देश में बेहतर पुलिस के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया.

इससे पहले 1987 आईपीएस बैच के उत्तराखंड मूल के चौथे डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान समस्त पुलिस बल इकाइयों ने अनिल रतूड़ी को सलामी दी. इस अवसर पर हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव भी मौजूद रहे. उत्तराखंड मूल के चौथे डीजीपी के रूप में अनिल कुमार रतूड़ी अपने 3 साल 4 महीने का कार्यकाल पूरा करते हुए आज (30 नवंबर को) पुलिस सेवा की आयु सीमा पूरी होने रिटायर हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.