ETV Bharat / state

BJP-कांग्रेस पर भड़के गोपाल राय, बोले- नव परिवर्तन रैलियों का शंखनाद करने उत्तराखंड आ रहे केजरीवाल - Delhi Labor Minister Gopal Rai

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर आम आदमी पार्टी आप ने तैयारी तेज कर दी है. नए साल पर 3 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा (Arvind Kejriwal Uttarakhand tour) है.

Delhi Labor Minister Gopal Rai
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 5:34 PM IST

देहरादून: नए साल की शुरुआत के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए अपना चुनावी अभियान भी तेज करने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर 3 जनवरी एक बार उत्तराखंड आ (Arvind Kejriwal Uttarakhand tour) रहे हैं. इस दौरान वे देहरादून से नव परिवर्तन रैलियों का शंखनाद करेंगे. इसके साथ ही आप नए साल के पहले हफ्ते में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी करेंगी.

आप नेता और दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय (Delhi Labor Minister Gopal Rai) इन दिनों दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है. शुक्रवार को गोपाल राय ने आप के प्रदेश कार्यायल में प्रेस वार्ता की. तभी उन्होंने अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर जानकारी दी.

नव परिवर्तन रैलियों का शंखनाद करने उत्तराखंड आ रहे केजरीवाल

पढ़ें- BJP में सिर फुटव्वल, प्रदेश मुख्यालय पर रायपुर के कार्यकर्ताओं का हंगामा

इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन हुए 21 साल हो चुके हैं. इस 21 सालों में 11 सालों तक बीजेपी और 10 सालों तक कांग्रेस ने सत्ता संभालने का मौका मिला. इन 21 सालों में सिर्फ सरकारें बदली, पार्टियां बदली और मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन यहां के लोगों के जीवन में कोई परिवर्तन नहीं दिखा. प्रदेश की तमाम समस्याएं जस की तस बनी हुई है. ऐसे में आप प्रदेश में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर कर आई है.

उन्होंने कहा कि नए साल के शुरुआत में ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा होने वाली है. ऐसे में अंतिम 45 दिनों में आप के चुनावी अभियान को गति देने के उद्देश्य से तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठके आयोजित की गई. क्योंकि आप ने चुनावी अभियान तेज करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भरमार, स्क्रीनिंग कमेटी करेगी लिस्ट तैयार

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 24 घंटे दिए जाने की घोषणा की है. इस बिजली गारंटी अभियान में करीब 14 लाख परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता अभियान में 8 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं.

गोपाल राय ने बताया कि उत्तराखंड के नव निर्माण के लिए 9 परिवर्तन जरूरी है. इसलिए आम आदमी पार्टी नया अभियान 3 जनवरी से शुरू करने जा रही है. यह नव निर्माण के लिए नव परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी के इस अभियान की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल 3 जनवरी को देहरादून आएंगे, जहां वह देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित (AAP rally in Dehradun) करेंगे.

पढ़ें- PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात, बोले- प्रदेश में सत्ता नहीं सेवा भाव वाली सरकार

गोपाल राय ने बताया कि शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में आगामी 45 दिनों की चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में कर्नल कोठियाल आप प्रभारी दिनेश मोहनिया सह प्रभारी राजीव चौधरी प्रवीण देशमुख समेत तीनों कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान, भूपेश उपाध्याय और प्रेम सिंह मौजूद रहे. वही 3 जनवरी को नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत प्रदेश के 9 जगहों होने जा रही है, जिसमें गंगोत्री, टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और काशीपुर शामिल है.

इसके अलावा उत्तराखंड नव निर्माण का संकल्प पूरा करने के लिए आप प्रदेश के 11,647 बूथों पर 3 लाख से ज्यादा 9 परिवर्तन प्रमुख की फौज तैयार करेगी. इसके साथ ही पार्टी बहुत जल्द उत्तराखंड नव निर्माण की रूपरेखा को लेकर घोषणा पत्र मेनिफेस्टो कमेटी का गठन करेगी.

देहरादून: नए साल की शुरुआत के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए अपना चुनावी अभियान भी तेज करने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर 3 जनवरी एक बार उत्तराखंड आ (Arvind Kejriwal Uttarakhand tour) रहे हैं. इस दौरान वे देहरादून से नव परिवर्तन रैलियों का शंखनाद करेंगे. इसके साथ ही आप नए साल के पहले हफ्ते में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी करेंगी.

आप नेता और दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय (Delhi Labor Minister Gopal Rai) इन दिनों दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है. शुक्रवार को गोपाल राय ने आप के प्रदेश कार्यायल में प्रेस वार्ता की. तभी उन्होंने अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर जानकारी दी.

नव परिवर्तन रैलियों का शंखनाद करने उत्तराखंड आ रहे केजरीवाल

पढ़ें- BJP में सिर फुटव्वल, प्रदेश मुख्यालय पर रायपुर के कार्यकर्ताओं का हंगामा

इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन हुए 21 साल हो चुके हैं. इस 21 सालों में 11 सालों तक बीजेपी और 10 सालों तक कांग्रेस ने सत्ता संभालने का मौका मिला. इन 21 सालों में सिर्फ सरकारें बदली, पार्टियां बदली और मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन यहां के लोगों के जीवन में कोई परिवर्तन नहीं दिखा. प्रदेश की तमाम समस्याएं जस की तस बनी हुई है. ऐसे में आप प्रदेश में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर कर आई है.

उन्होंने कहा कि नए साल के शुरुआत में ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा होने वाली है. ऐसे में अंतिम 45 दिनों में आप के चुनावी अभियान को गति देने के उद्देश्य से तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठके आयोजित की गई. क्योंकि आप ने चुनावी अभियान तेज करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भरमार, स्क्रीनिंग कमेटी करेगी लिस्ट तैयार

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 24 घंटे दिए जाने की घोषणा की है. इस बिजली गारंटी अभियान में करीब 14 लाख परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता अभियान में 8 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं.

गोपाल राय ने बताया कि उत्तराखंड के नव निर्माण के लिए 9 परिवर्तन जरूरी है. इसलिए आम आदमी पार्टी नया अभियान 3 जनवरी से शुरू करने जा रही है. यह नव निर्माण के लिए नव परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी के इस अभियान की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल 3 जनवरी को देहरादून आएंगे, जहां वह देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित (AAP rally in Dehradun) करेंगे.

पढ़ें- PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात, बोले- प्रदेश में सत्ता नहीं सेवा भाव वाली सरकार

गोपाल राय ने बताया कि शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में आगामी 45 दिनों की चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में कर्नल कोठियाल आप प्रभारी दिनेश मोहनिया सह प्रभारी राजीव चौधरी प्रवीण देशमुख समेत तीनों कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान, भूपेश उपाध्याय और प्रेम सिंह मौजूद रहे. वही 3 जनवरी को नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत प्रदेश के 9 जगहों होने जा रही है, जिसमें गंगोत्री, टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और काशीपुर शामिल है.

इसके अलावा उत्तराखंड नव निर्माण का संकल्प पूरा करने के लिए आप प्रदेश के 11,647 बूथों पर 3 लाख से ज्यादा 9 परिवर्तन प्रमुख की फौज तैयार करेगी. इसके साथ ही पार्टी बहुत जल्द उत्तराखंड नव निर्माण की रूपरेखा को लेकर घोषणा पत्र मेनिफेस्टो कमेटी का गठन करेगी.

Last Updated : Dec 31, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.