ETV Bharat / state

इस वर्ल्ड रिकार्ड का हिस्सा बने देवभूमि के चित्रकार, पढ़िए पूरी खबर - वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बने देवभूमि के चित्रकार

25 कैटेगरी में लगभग 50 देशों के कलाकारों ने एक साथ अपने काम को सब्मिट किया था. जिसमें से श्रेष्ठ कलाकारी को एक वर्चुअल आर्ट गैलरी में डिस्प्ले किया गया. जिसकी प्रदर्शनी नवम्बर 30 तक रही. देवभूमि के 5 कलाकारों की पेंटिंग्स को इस वर्चुअल आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की गई.

world record
इस वर्ल्ड रिकार्ड का हिस्सा बने देवभूमि के चित्रकार
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:44 PM IST

ऋषिकेश: हाल ही में देश के नाम चित्रकारी में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड आया है, जिसमे देवभूमि के 5 कलाकार राजेश चन्द्र, मानसी पोखरेल, अमरजीत सिंह राणा, सानिया बिष्ट और सागर राजभर ने हिस्सा लेकर इस विश्व कीर्तिमान को पाने में अपना सहयोग दिया

इंटरनेशनल आर्ट एंड इमेजिनेशन फोरम एवं छपाई डॉट कॉम के जरिये यह इवेंट सम्भव हो पाया. जिसमें विश्व भर से तीन हजार कलाकारों ने कोरोना के समय रचानात्मकता का संदेश दिया. इस इवेंट को लंदन से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन क्रिएटिव इवेंट का खिताब मिला है. राजेश ने इस इवेंट के लिए पहले इन 4 कलाकारो को एक महीने की ट्रेनिंग दी. फिर सभी ने मिलकर अपनी भारतीय थीम जैसे हमारे कोरोना योद्धा, लोक कला, नवरात्रि, दशहरा व डूडल आदि को चित्रत कर अपनी कलाकारी का लोहा मनवाया.

जानकारी देते कलाकार.

पढ़ें- आइस संस्था ने रचा इतिहास, 148 मीटर बिर्थी वाटरफॉल पर रैपलिंग कर बनाया रिकॉर्ड

25 कैटेगरी में लगभग 50 देशों के कलाकारों ने एक साथ अपने काम को सब्मिट किया था. जिसमें से श्रेष्ठ कलाकारी को एक वर्चुअल आर्ट गैलरी में डिस्प्ले किया गया. राजेश का चित्र "देश ही परिवार है" इस गेलेरी में वर्चुअल माध्यम से डिसप्ले हुआ. राजेश यह चित्र प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी के लिये भी भेज चुके हैं.

वहीं इस चित्र को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधान सभा अध्यक्ष को भी भेंट कर चुके है. कोरोना के समय जहां सभी जगह आर्ट गैलरी बंद थी और कलाकार कुछ रचनात्मक करने की सोच रहे थे. वहां इस इवेंट में सभी कलाकरो को उनकी कला के माध्यम से अपने अपने घरों से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर आपदा को अवसर में बदल दिया है.

ऋषिकेश: हाल ही में देश के नाम चित्रकारी में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड आया है, जिसमे देवभूमि के 5 कलाकार राजेश चन्द्र, मानसी पोखरेल, अमरजीत सिंह राणा, सानिया बिष्ट और सागर राजभर ने हिस्सा लेकर इस विश्व कीर्तिमान को पाने में अपना सहयोग दिया

इंटरनेशनल आर्ट एंड इमेजिनेशन फोरम एवं छपाई डॉट कॉम के जरिये यह इवेंट सम्भव हो पाया. जिसमें विश्व भर से तीन हजार कलाकारों ने कोरोना के समय रचानात्मकता का संदेश दिया. इस इवेंट को लंदन से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन क्रिएटिव इवेंट का खिताब मिला है. राजेश ने इस इवेंट के लिए पहले इन 4 कलाकारो को एक महीने की ट्रेनिंग दी. फिर सभी ने मिलकर अपनी भारतीय थीम जैसे हमारे कोरोना योद्धा, लोक कला, नवरात्रि, दशहरा व डूडल आदि को चित्रत कर अपनी कलाकारी का लोहा मनवाया.

जानकारी देते कलाकार.

पढ़ें- आइस संस्था ने रचा इतिहास, 148 मीटर बिर्थी वाटरफॉल पर रैपलिंग कर बनाया रिकॉर्ड

25 कैटेगरी में लगभग 50 देशों के कलाकारों ने एक साथ अपने काम को सब्मिट किया था. जिसमें से श्रेष्ठ कलाकारी को एक वर्चुअल आर्ट गैलरी में डिस्प्ले किया गया. राजेश का चित्र "देश ही परिवार है" इस गेलेरी में वर्चुअल माध्यम से डिसप्ले हुआ. राजेश यह चित्र प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी के लिये भी भेज चुके हैं.

वहीं इस चित्र को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधान सभा अध्यक्ष को भी भेंट कर चुके है. कोरोना के समय जहां सभी जगह आर्ट गैलरी बंद थी और कलाकार कुछ रचनात्मक करने की सोच रहे थे. वहां इस इवेंट में सभी कलाकरो को उनकी कला के माध्यम से अपने अपने घरों से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर आपदा को अवसर में बदल दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.