मसूरी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है. इसको लेकर सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं के द्वारा गरीब और जरूरतमंदों को राशन और आवश्यक मदद दी जा रही है.
वहीं, दूसरी तरफ पशु प्रेमी बेजुबान जानवर कुत्तों और गाय को चारा देने का काम कर रहे हैं. परंतु जानवरों की संख्या काफी होने के कारण पर्याप्त खाना नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से कुत्ते आक्रमक हो गए हैं. जिसको लेकर पिछले दिनों कुछ लोगों पर कुत्तों ने हमला भी किया था. ऐसे में मित्र पुलिस द्वारा इन कुत्तों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है.
कोतवाल विद्या भूषण नेगी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में कुत्तों को खाना खिला रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में सभी होटल, रेस्टोरेंट बंद है. ऐसे में कुत्तों और गायों को खाने के लाले पड़ गए हैं. जिसकी वजह से कुत्ते भूख के कारण आक्रमक हो गए हैं. ऐसे में मसूरी पुलिस द्वारा खाना एकत्रित कर जानवरों को खिलाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सुरक्षा भी सेवा भी: बंजर पहाड़ों को 'आबाद' कर रही ITBP
उन्होंने कहा कि कई पशु प्रेमी संस्थाएं भी इस दिशा में काम कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि वह अपने आस-पास के आवारा कुत्तों को खाना देने का काम करें. जिससे कुत्ते भूख से आक्रामक न हो. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुत्तों द्वारा कुछ लोगों पर हमला किया गया था. जिसके बाद से मित्र पुलिस द्वारा सभी मुख्य चौराहों पर कुत्तों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है, साथ ही गाय को चारा भी देने का काम कर रहे हैं.