ETV Bharat / state

IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां - लेफ्टिनेंट जनरल

आर्मी कैडेट कॉलेज की 117वां ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन देहरादून स्थित आईएमए में किया गया. इस दौरान 29 कैडेट्स को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा डिग्रियां प्रदान की गईं.

आर्मी कैडेट कॉलेज ग्रेजुएशन सेरेमनी
आर्मी कैडेट कॉलेज ग्रेजुएशन सेरेमनी
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:14 AM IST

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में पासिंग आउट परेड (passing out parade) से पहले शनिवार को खेत्रपाल सभागार में आर्मी कैडेट कॉलेज ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान आर्मी कैडेट कॉलेज एसीसी विंग के कुल 29 कैडेट्स को स्नातक की उपाधि दी गई. ग्रेजुएशन सेरेमनी में आईएमए के वर्तमान कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह द्वारा डिग्रियां प्रदान की गई.

एसीसी विंग के 29 कैडेट्स को दिए जाने वाली स्नातक की डिग्रियां देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (Jawaharlal Nehru University Delhi) द्वारा प्रदान की गई है. एसीसी विंग के 29 कैडेटों में से 12 साइंस स्ट्रीम में और 17 ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है. आर्मी कैडेट कॉलेज का तीनों सेवाओं के अन्य रैंकों के चयनित कर्मियों को प्रशिक्षित करने का एक समृद्ध इतिहास है, जो भारतीय सेना (Indian Army) में अधिकारी बनने की क्षमता प्रदर्शित करता हैं. आईएमए प्रशासन (IMA Administration) के मुताबिक यह एक पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण और अधिकारियों के रूप में कमीशन किए गए एसीसी कैडेटों को एक सैनिक के जीवन की गहरी समझ देता है.

ये भी पढ़ें: 12 जून को ही होगी IMA की पासिंग आउट परेड, कैडेट्स के परिजन नहीं हो सकेंगे शामिल

वहीं, IMA स्नातक समारोह (IMA Graduation Ceremony) के दौरान एसीसी विंग के कमांडर ब्रिगेडियर शैलेश सती ने संबोधित किया और कैडेट्स द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता और समर्पण पर उनको बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोविड प्रतिबंधों में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद कैडेट्स ने जो जज्बा दिखाया हैं, उसकी उत्कृष्टता के लिए यह विषय सराहनी योग्य है.

वहीं, इस अवसर पर IMA लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General) हरिंदर सिंह द्वारा कैडेट कॉलेज की चैंपियन बोगरा कंपनी को कमांडेंट बैनर भी प्रदान किया गया. परंपरा अनुसार यह बैनर उस कंपनी को प्रदान किया जाता है, जो खेल, शिक्षा, शिविर, वाद-विवाद और आंतरिक अर्थव्यवस्था जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है. वहीं, कैडेट्स की उपलब्धियों के लिए उनके माता-पिता और जीवनसाथी को भी बधाई दी, जो कोविड प्रतिबंधों के कारण इस बार समारोह में शिरकत नहीं कर सकें.

117 आर्मी कैडेट कॉलेज विंग कोर्स के पुरस्कार विजेता

सीओएएस पदक

  • स्वर्ण पदक: डब्ल्यूसीए ऋतुराज सिंह
  • रजत पदक: डब्ल्यूसीसी विक्रम गौतम
  • कांस्य पदक: डब्ल्यूसीक्यूएम दुबल राणा

कमांडेंट के रजत पदक

  • सेवा विषयों में प्रथम: डब्ल्यूसीक्यूएम बुदल राणा
  • मानविकी स्ट्रीम में प्रथम: सीसीसी बीरेंद्र सिंह
  • साइंस स्ट्रीम में प्रथम: डब्ल्यूसीए ऋतुराज सिंह

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में पासिंग आउट परेड (passing out parade) से पहले शनिवार को खेत्रपाल सभागार में आर्मी कैडेट कॉलेज ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान आर्मी कैडेट कॉलेज एसीसी विंग के कुल 29 कैडेट्स को स्नातक की उपाधि दी गई. ग्रेजुएशन सेरेमनी में आईएमए के वर्तमान कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह द्वारा डिग्रियां प्रदान की गई.

एसीसी विंग के 29 कैडेट्स को दिए जाने वाली स्नातक की डिग्रियां देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (Jawaharlal Nehru University Delhi) द्वारा प्रदान की गई है. एसीसी विंग के 29 कैडेटों में से 12 साइंस स्ट्रीम में और 17 ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है. आर्मी कैडेट कॉलेज का तीनों सेवाओं के अन्य रैंकों के चयनित कर्मियों को प्रशिक्षित करने का एक समृद्ध इतिहास है, जो भारतीय सेना (Indian Army) में अधिकारी बनने की क्षमता प्रदर्शित करता हैं. आईएमए प्रशासन (IMA Administration) के मुताबिक यह एक पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण और अधिकारियों के रूप में कमीशन किए गए एसीसी कैडेटों को एक सैनिक के जीवन की गहरी समझ देता है.

ये भी पढ़ें: 12 जून को ही होगी IMA की पासिंग आउट परेड, कैडेट्स के परिजन नहीं हो सकेंगे शामिल

वहीं, IMA स्नातक समारोह (IMA Graduation Ceremony) के दौरान एसीसी विंग के कमांडर ब्रिगेडियर शैलेश सती ने संबोधित किया और कैडेट्स द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता और समर्पण पर उनको बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोविड प्रतिबंधों में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद कैडेट्स ने जो जज्बा दिखाया हैं, उसकी उत्कृष्टता के लिए यह विषय सराहनी योग्य है.

वहीं, इस अवसर पर IMA लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General) हरिंदर सिंह द्वारा कैडेट कॉलेज की चैंपियन बोगरा कंपनी को कमांडेंट बैनर भी प्रदान किया गया. परंपरा अनुसार यह बैनर उस कंपनी को प्रदान किया जाता है, जो खेल, शिक्षा, शिविर, वाद-विवाद और आंतरिक अर्थव्यवस्था जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है. वहीं, कैडेट्स की उपलब्धियों के लिए उनके माता-पिता और जीवनसाथी को भी बधाई दी, जो कोविड प्रतिबंधों के कारण इस बार समारोह में शिरकत नहीं कर सकें.

117 आर्मी कैडेट कॉलेज विंग कोर्स के पुरस्कार विजेता

सीओएएस पदक

  • स्वर्ण पदक: डब्ल्यूसीए ऋतुराज सिंह
  • रजत पदक: डब्ल्यूसीसी विक्रम गौतम
  • कांस्य पदक: डब्ल्यूसीक्यूएम दुबल राणा

कमांडेंट के रजत पदक

  • सेवा विषयों में प्रथम: डब्ल्यूसीक्यूएम बुदल राणा
  • मानविकी स्ट्रीम में प्रथम: सीसीसी बीरेंद्र सिंह
  • साइंस स्ट्रीम में प्रथम: डब्ल्यूसीए ऋतुराज सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.