देहरादून: इन दिनों भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. जेंटलमैन कैडेट्स और इंस्ट्रक्टर पीओपी के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पासिंग आउट परेड को ऐतिहासिक बनाने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं. भारतीय सेना का आर्मी बैंड उन्हीं में से एक है. आर्मी बैंड केवल एक धुन, संगीत तक सीमित नहीं है, ये सेना की भावनाओं से जुड़ा है. सेना में पहला कदम रखने से लेकर शहादत की गौरवमयी बेला पर आर्मी बैंड ही होता है जो एक जवान के साथ होता है.
जेंटलमैन कैडेट का हौंसला नहीं डगमगाने देता आर्मी बैंड
तू शेर ए हिंद आगे चल, मरने तू कभी न डर...ये धुन ही है जो जेंटलमैन कैडेट का हौसला बुलंद करती है. यही पंक्तियां जेंटलमैन कैडेट्स को बतौर सैन्य अधिकारी जीवन भर याद रहती हैं. यही नहीं इन युवा जांबाज को यही संगीत अपने लक्ष्य से डगमगाने नहीं देता. सेना में आर्मी बैंड का एक खास मकसद भी है और महत्व भी. यही वजह है कि दुनिया भर में सभी सेनाओं का अपना एक आर्मी बैंड जरूर होता है.
पढ़ें- IMA देहरादून में रखा है पाकिस्तान का झंडा, क्या आप जानते हैं इसका राज?
भारतीय सेना में 50 से ज्यादा सैन्य पीतल बैंड
भारतीय सेना में 50 से ज्यादा सैन्य पीतल के बैंड, 400 पाइप बैंड और ढोल के सैन्य दल शामिल हैं. सामान्य तौर पर एक आर्मी बैंड में एक बैंड मास्टर 33 संगीतकार होते हैं. उधर पाइप बैंड में भी एक बैंड मास्टर और 17 संगीतकार होते हैं. आर्मी बैंड में मौजूद वाद्ययंत्रों के महारथी सेना की विभिन्न गतिविधियों में उसी तरह की धुन देते हैं. इसमें सेना के गीतों से जुड़ी धुन, साहस भरने, गर्व पैदा करने जैसी धुनों को शामिल किया जाता है.
आर्मी बैंड की धुनें बढ़ाती हैं कार्यक्रमों की शोभा
जिस तरह एक सेना के जवान में अनुशासन की जरूरत होती है, उसी तरह अनुशासित बैंड ही नौजवान सैन्य अफसर को बांधे रख सकता है. इसलिए आर्मी बैंड में मौजूद हर शख्स की जिम्मेदारी एक समान लेकिन बेहद बड़ी होती है. सेना में मार्शल ट्यून और आर्मी बैंड की धुनें हमेशा से सामाजिक और सेना के कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाते रहे हैं.
पढ़ें- सेना का 'पावर हाउस' है IMA देहरादून, 88 साल में दिए 62 हजार अफसर
आर्मी बैंड से जेंटलमैन कैडेट को करवाया जाता है रूबरू
फ्रेंच हॉर्न, बैगपाइपर, क्लेरिनेट समेत सेना के पास 50 मिलिट्री बैंड, 400 से ज्यादा पाइप बैंड और ड्रम हैं. जिनकी धुनें एक नया जोश और देशभक्ति का माहौल पैदा करती हैं. आर्मी बैंड में बकायदा शर्तों के साथ 5 साल का कोर्स किए हुए लोगों का ही सलेक्शन किया जाता है. खास बात यह है कि इंडियन मिलिट्री एकेडमी में सेना के इन बैंड से सैन्य अफसर बनने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को भी रूबरू करवाया जाता है.
भारतीय मिलिट्री बैंड का इतिहास ब्रिटिश मिलिट्री बैंड से जुड़ा
भारतीय सेना में मिलिट्री बैंड को ब्रिटिश मिलिट्री बैंड के इतिहास से जोड़ा जाता है. 17वीं शताब्दी यानी करीब 300 साल पुराने इतिहास से जुड़े मिलिट्री बैंड को आजादी के बाद 1950 में मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी में मिलिट्री स्कूल ऑफ म्यूजिक संस्थान के जरिये नया स्वरूप देने की शुरुआत हुई. कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा द्वारा की गई इस शुरुआत के साथ ही भारतीय धुनों पर आधारित हिंदुस्तानी मिलिट्री बैंड को आकार मिला.
पढ़ें- लोक गायक ने प्रवासी उत्तराखंडियों से की अपील, कहा- युवाओं की मदद को बढ़ाएं हाथ
भारतीय सेना में आर्मी बैंड चार रूपों में देखे जाते हैं. इसमें टॉप बैंड आर्मी, एयरफोर्स, नेवी और पैरामिलिट्री बैंड्स हैं. इसी तरह आर्मी बैंड में सैन्य बैंड, पाइप बैंड और ड्रम बैंड शामिल है. आर्मी द्वारा बजायी जाने वाली धुनें लोकगीतों और विभिन्न कथाओं पर आधारित होती है.
सिर्फ संगीत हैं नहीं युद्ध में भी वाद्ययंत्र बजाने वाले हाथ करते हैं खास काम
सेना में वाद्य यंत्रों के साथ आर्मी बैंड को विशेष रूप से तैयार किया गया है. इसमें मौजूद संगीतकारों की भी रैंक थी तय की जाती है. मगर खास बात यह है कि युद्ध जैसे मुश्किल हालातों में आर्मी बैंड के जवान दोहरे मोर्चे पर काम करते हैं. एक तरफ आर्मी बैंड सैन्य अधिकारियों और युद्ध पर जाने वाले जवानों का बैंड की धुनों से हौसला बढ़ता हैं, वहीं, दूसरी तरफ इसी बैंड के संगीतकार युद्ध में घायल होने वाले जवानों को दवाई देने और घायल जवानों को सुरक्षित वापस लाने का भी काम करते हैं. इसके लिए बकायदा इन संगीतकारों को प्रशिक्षण और जानकारी भी दी जाती है.
वतन के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करता है आर्मी बैंड
युद्ध और संगीत यूं तो एक दूसरे के विपरीत बातें हैं लेकिन जो संगीत एक तरफ रूह को सुकून देता है, वहीं, जंग के मैदान में दुश्मन के खिलाफ जवानों में कुछ कर गुजरने के भाव भी भर देता है. युद्ध के मैदान में बजने वाला संगीत जवानों में अपने वतन के लिए प्रेम और मर-मिटने का जज्बा पैदा करता है. अब एक बार फिर से भारतीय सेना का य आर्मी बैंड हिंद के होनहार योद्धाओं की सलामी और स्वागत के लिए तैयार है.