देहरादून: प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद स्वास्थ्य विभाग में नई भर्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में समूह 'ग' के 824 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. जिससे बेरोजगार युवाओं में रोजगार की उम्मीद जगी है. ऐसे में महिला अभ्यर्थी 24 मार्च से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकती हैं. बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन और आवदेन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2022 शाम 5 बजे तक है.
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि विभाग द्वारा 15 मार्च को जारी विज्ञप्ति में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह 'ग' के अंर्तगत स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं के लिए भर्तियां निकाली है.
पढ़ें- वन रैंक वन पेंशन सरकार का नीतिगत निर्णय, कोई संवैधानिक दोष नहीं: न्यायालय
जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 133, अनुसूचित जनजाति के लिए 48, OBC के लिए 55, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 55 सहित सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 533 सहित कुल 824 पदों की भर्ती निकाली गई है. ऐसे में अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.