ETV Bharat / state

पद्म पुरस्कार: अगस्त में टूटी शिक्षा निदेशालय की नींद, केंद्र से अप्रैल में मांगे गये थे आवेदन - देहरादून हिंदी समाचार

उच्च शिक्षा निदेशालय को सर्वोच्च नागरिक पद्म पुरस्कारों को लेकर केंद्रीय ग्रह मंत्रालय की ओर से 24 जून को आवेदन जुटाने के आदेश दिए गए थे. लेकिन शिक्षा विभाग ने अभीतक इस ओर ध्यान नहीं दिया है. वहीं, अब शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को 16 अगस्त तक आवेदन जुटाने के आदेश दिए हैं.

uttarakhand
उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 11:17 AM IST

देहरादून: देश के सर्वोच्च नागरिक पद्म पुरस्कारों को लेकर शिक्षा विभाग अब हरकत में आया है जबकि पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अप्रैल 2020 में ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है. 16 अगस्त तक सभी कॉलेजों से पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन भेजने को कहा है.

गौर हो कि पद्म पुरस्कारों में तीन श्रेणियां हैं- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. हर साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर गणमान्य लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. ऐसे में गणतंत्र दिवस 2021 के लिए राज्य सरकार को केंद्र गृह मंत्रालय को आगामी 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने हैं. उत्तराखंड शासन के शिक्षा अनुभाग ने 24 जून को उच्च शिक्षा निदेशालय को आवेदन जुटाने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना मरीज को मिलेगा होम आइसोलेशन, माननी होंगी ये शर्तें

यहां गौर करने वाली बात ये है कि 24 जून को उच्च शिक्षा निदेशालय को आवेदन जुटाने के आदेश दे दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद अब जाकर अगस्त माह में इस पर कार्य शुरू किया गया. उच्च शिक्षा निदेशालय के इस रवैया के कारण अब कॉलेज प्रशासन मुश्किल में आ गया है क्योंकि उन्हें आगामी 16 अगस्त तक पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हैं. राज्य सरकार को केंद्र गृह मंत्रालय को आगामी 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भेजने हैं.

देहरादून: देश के सर्वोच्च नागरिक पद्म पुरस्कारों को लेकर शिक्षा विभाग अब हरकत में आया है जबकि पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अप्रैल 2020 में ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है. 16 अगस्त तक सभी कॉलेजों से पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन भेजने को कहा है.

गौर हो कि पद्म पुरस्कारों में तीन श्रेणियां हैं- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. हर साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर गणमान्य लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. ऐसे में गणतंत्र दिवस 2021 के लिए राज्य सरकार को केंद्र गृह मंत्रालय को आगामी 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने हैं. उत्तराखंड शासन के शिक्षा अनुभाग ने 24 जून को उच्च शिक्षा निदेशालय को आवेदन जुटाने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना मरीज को मिलेगा होम आइसोलेशन, माननी होंगी ये शर्तें

यहां गौर करने वाली बात ये है कि 24 जून को उच्च शिक्षा निदेशालय को आवेदन जुटाने के आदेश दे दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद अब जाकर अगस्त माह में इस पर कार्य शुरू किया गया. उच्च शिक्षा निदेशालय के इस रवैया के कारण अब कॉलेज प्रशासन मुश्किल में आ गया है क्योंकि उन्हें आगामी 16 अगस्त तक पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हैं. राज्य सरकार को केंद्र गृह मंत्रालय को आगामी 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भेजने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.