ETV Bharat / state

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, AHTU ने किया भंडाफोड़, 13 युवतियों को किया गया रेस्क्यू - एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून में तीन मसाज पार्लरों पर छापा मारा तो वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. टीम ने मौके से 13 युवतियों का रेस्क्यू भी किया, जिनसे जरबदस्ती ये गलत काम कराया जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 6:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व पुलिस की ज्वाइंट टीम ने राजधानी देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. मौके से 13 युवतियों का रेस्क्यू कर हिरासत में लिया गया है. हालांकि, पुलिस टीम को देखकर कुछ युवक वहां से भाग गए, जिनको पुलिस तलाश रही है. वहीं, निरीक्षण टीम ने स्पा सेंटर में मौजूद दस्तावेजों व वहां से बरामद हुए समान को भी जब्त किया है. एक स्पा सेंटर में से अनैतिक वस्तुएं भी पाई गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में मसाज पार्लरों का औचक निरीक्षण किया तो वहां चल रहे सेक्स रैकेट से पर्दा उठा. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के मुताबिक, ये तीनों मसाज पार्लर लालपुल के पास ही स्थित हैं. टीम ने वहां से 13 युवतियों का रेस्क्यू किया. सभी युवतियों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो कहां से आई हैं और उन्हें किसने बुलाया है. जब तक लड़कियों के परिजन इन्हें लेने नहीं आते तब तक सभी नारी निकेतन में रहेंगी
पढ़ें- कारोबारी पर जबरन शराब पिलाकर रेप करने का आरोप, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी: इन स्पा सेंटरों में से जिन 13 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है वो अलग-अलग शहरों से हैं. इनमें 2 लड़कियों के नाबालिग होने की संभावना है. जानकारी मिली है कि इन लड़कियों में से एक नेपाल, एक सिक्किम, एक सिलीगुड़ी, दो टिहरी, एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार व एक देहरादून से है. इन लड़कियों के पास स्पा या फिजियोथेरेपी का कोई भी प्रशिक्षण या प्रमाणपत्र नहीं पाया गया है. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस से जानकारी मिली है कि इनमें से 2 स्पा सेंटरों का मालिक एक ही है और वो बाहरी राज्य का निवासी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

आपत्तिजनक सामान मिला: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मसाज पार्लर पर की गई छापेमारी में पता चला कि तीनों मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा था. अभी मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है. पुलिस का कहना है कि जब टीम ने तीनों मसाज पार्लर में छापा मारा गया तो वहां से काफी आपत्तिजनक सामान मिला है.

वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि अभी हाल ही में महिला आयोग की टीम ने प्रदेश के हर जिले में एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग के लिए प्रशिक्षण दिया था. वहीं, राज्य महिला आयोग मानव तस्करी को रोकने व अनैतिक देह व्यापार को समाप्त करने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. कंडवाल ने बताया कि, यदि देवभूमि में इस प्रकार के कार्यों से गंदगी का माहौल बनाया गया तो किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पहाड़ से जो भी बेटियां शहरों में पढ़ने आ रही हैं, उनके माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वो लगातार अपने बच्चों की निगरानी करें. ये देखें कि कहीं उनके बच्चे जल्द पैसा कमाने के लिए किसी गलत राह पर तो नहीं आ रहे हैं या उनकी संगति किसी गलत के साथ तो नहीं हो गई है.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व पुलिस की ज्वाइंट टीम ने राजधानी देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. मौके से 13 युवतियों का रेस्क्यू कर हिरासत में लिया गया है. हालांकि, पुलिस टीम को देखकर कुछ युवक वहां से भाग गए, जिनको पुलिस तलाश रही है. वहीं, निरीक्षण टीम ने स्पा सेंटर में मौजूद दस्तावेजों व वहां से बरामद हुए समान को भी जब्त किया है. एक स्पा सेंटर में से अनैतिक वस्तुएं भी पाई गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में मसाज पार्लरों का औचक निरीक्षण किया तो वहां चल रहे सेक्स रैकेट से पर्दा उठा. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के मुताबिक, ये तीनों मसाज पार्लर लालपुल के पास ही स्थित हैं. टीम ने वहां से 13 युवतियों का रेस्क्यू किया. सभी युवतियों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो कहां से आई हैं और उन्हें किसने बुलाया है. जब तक लड़कियों के परिजन इन्हें लेने नहीं आते तब तक सभी नारी निकेतन में रहेंगी
पढ़ें- कारोबारी पर जबरन शराब पिलाकर रेप करने का आरोप, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी: इन स्पा सेंटरों में से जिन 13 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है वो अलग-अलग शहरों से हैं. इनमें 2 लड़कियों के नाबालिग होने की संभावना है. जानकारी मिली है कि इन लड़कियों में से एक नेपाल, एक सिक्किम, एक सिलीगुड़ी, दो टिहरी, एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार व एक देहरादून से है. इन लड़कियों के पास स्पा या फिजियोथेरेपी का कोई भी प्रशिक्षण या प्रमाणपत्र नहीं पाया गया है. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस से जानकारी मिली है कि इनमें से 2 स्पा सेंटरों का मालिक एक ही है और वो बाहरी राज्य का निवासी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

आपत्तिजनक सामान मिला: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मसाज पार्लर पर की गई छापेमारी में पता चला कि तीनों मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा था. अभी मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है. पुलिस का कहना है कि जब टीम ने तीनों मसाज पार्लर में छापा मारा गया तो वहां से काफी आपत्तिजनक सामान मिला है.

वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि अभी हाल ही में महिला आयोग की टीम ने प्रदेश के हर जिले में एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग के लिए प्रशिक्षण दिया था. वहीं, राज्य महिला आयोग मानव तस्करी को रोकने व अनैतिक देह व्यापार को समाप्त करने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. कंडवाल ने बताया कि, यदि देवभूमि में इस प्रकार के कार्यों से गंदगी का माहौल बनाया गया तो किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पहाड़ से जो भी बेटियां शहरों में पढ़ने आ रही हैं, उनके माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वो लगातार अपने बच्चों की निगरानी करें. ये देखें कि कहीं उनके बच्चे जल्द पैसा कमाने के लिए किसी गलत राह पर तो नहीं आ रहे हैं या उनकी संगति किसी गलत के साथ तो नहीं हो गई है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.