देहरादून: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने राजपुर रोड पर 15 स्पा सेंटर और मसाज पार्लर में छापेमारी की. अनियमितताएं पाय जाने पर 5 स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई. वहीं, सभी स्पा सेंटर को उचित निर्देश दिए गए.
देहरादून एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर स्पा सेंटर और मसाज पार्लर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि कई बार सामने आया है कि स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में अवैध काम किया है. देहरादून एसएसपी को भी लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही है, जिसके आधार उन्होंने पुलिस को कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- एक हजार रुपए के लिए किया था कत्ल, पुलिस ने आरोपी हबीब को दबोचा
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, उनके क्षेत्रों में संचालित स्पा सेंटरों पर चेकिंग की जाए और जहां भी अनियमितताएं मिले वहां पर कार्रवाई की जाए.