ऋषिकेशः तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आखिरकार स्थायी अतिक्रमण पर कार्रवाई की शुरुआत हो गई है. शहर में दशकों से जमे पक्के अतिक्रमण पर जेसीबी का पहला पंजा पड़ना शुरू हो गया है. आज अतिक्रमण के खिलाफ पहली कार्रवाई पीडब्ल्यूडी के ही गार्ड रूम पर की गई.
दरअसल, ऋषिकेश में बदरीनाथ नेशनल हाईवे के किनारे करीब 30 दुकानें बनी थीं. जिसे लेकर हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने इन दुकानों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे. करीब 2 साल तक चली आपत्तियों और तमाम कागजी कार्रवाइयों को पूरा कर आखिरकार नेशनल हाईवे की डोईवाला डिवीजन ने उक्त दुकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरिद्वार रोड पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर दशकों से बनी दुकानों पर आखिरकार अतिक्रमण की गाज गिर ही गई. हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका पर आए आदेश पर कार्रवाई करते हुए एनएच के अधिकारियों ने सबसे पहले गेस्ट हाउस के बाहर बने गार्ड रूम को जेसीबी से ध्वस्त किया. जिसे देखने के बाद लोगों ने खुद ही अपनी दुकानों से सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः आज से खुले मल्टीप्लेक्स, असमंजस में संचालक
इस दौरान दुकानदार अधिकारियों से दुकान खाली करने के लिए मोहलत मांगते हुए भी नजर आए. मगर अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया. फिलहाल दुकानदार अपनी दुकानों को खाली कर खुद ही तोड़ते हुए दिखाई दिए. मौके पर हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस भी मौजूद रही.