देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्तर में आया व्यक्ति पेशे के वकील है. आरोपी के पास से एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां और नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं. आरोपी इस नशीले पदार्थ को स्कूल और कॉलेज के छात्रों को बेचा करता है.
एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम लाल प्रभात भारती है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि थोड़े समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में वो नशा तस्करी का ये काम करने लगा था. एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स को आरोपी के पास से प्रतिबंधिति 300 नशीली गोलियां और 772 नशे के इंजेक्शन मिले हैं.
पढ़ें- फेसबुक प्रेमी के लिए महिला ने अपने ही घर में डाला डाका, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने बताया कि आरोपी यूपी के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले से नशे की गोलियां और इंजेक्शन मंगवाता था, जिसे वो देहरादून में स्कूल और कॉलेज के छात्रों को बेचता था. आरोपी हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में वकालत भी करता है. आरोपी का रायपुर थाना क्षेत्र की एटीएस कॉलोनी में आलीशान मकान है. एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने आरोपी के घर पर भी छापा मारा था. घर से भी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले थे. आरोपी के पास से 20 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है, जो उसने नशीले पदार्थ बेचकर कमाई थी.
उत्तराखंड एसटीएफ अभी आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, ताकि उसके गिरोह का भी पर्दाफाश किया जा सके और उन तक लोगों तक भी पहुंचा जा सके, जिनके पास से आरोपी नशीले पदार्थ लेकर आता था. आरोपी देहरादून में किन लोगों को नशीले इंजेक्शन और गोलियां सप्लाई करता था, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.