डोईवाला: 15 अक्टूबर को डोईवाला क्षेत्र में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती की घटना में पुलिस कस्टडी में लिये गये आरोपी की निशानदेही पर घटना में लूटे गये जेवरात और करीब 15 लाख रुपए बरामद (looted cash recovered on behest of accused) किये गए हैं. घटना में शामिल एक अन्य फरार आरोपी को लूटी गई नकदी के साथ पुलिस ने नेपाली फार्म (Another accused arrested near Nepali farm) के पास से गिरफ्तार किया है.
तीन आरोपियों को 18 अक्टूबर और एक आरोपी को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जिला कारागार देहरादून भेजा गया. गिरफ्तार आरोपी तहसीम की निशानदेही पर लूटे गये जेवरात बरामद करने के लिए पुलिस ने न्यायालय से आरोपी तहसीम की 30 घंटे की रिमांड ली. जिसके बाद उसे लेकर पुलिस उसके निवास स्थान खेल मोहल्ला कांधला जिला शामली गई. जहां आरोपी की निशानदेही पर डोईवाला में हुई डकैती में लूटी गई ज्वैलरी, जिसमें 2 बड़े हार, 2 सोने के कंगन व 3 जोड़ी कानों के कुन्डल व 1 टाप्स जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बरामद की गई.
पढ़ें- लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी, खटीमा में कुम्हार से खरीदे दीये
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कस्टडी रिमांड तहसीम के जरिए पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डोईवाला में हुई डकैती में एक फरार आरोपी रियाज अपने वकील से मिलने हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रहा है. पुलिस टीम ने नेपाली फार्म के पास तत्काल चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान रियाज निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किये गए.