ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा लंपी वायरस, नैनीताल में बढ़ाई जाएगी वेटनरी डॉक्टरों की टीम - उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा लंपी वायरस

उत्तराखंड में लंपी वायरस फिर से पैर पसारने लगा है. खासकर नैनीताल जिले में केस ज्यादा सामने आ रहे हैं. ऐसे में नैनीताल में वेटनरी डॉक्टरों की टीम को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. आज पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह निर्देश दिए.

Lumpy Virus in Uttarakhand
उत्तराखंड में लंपी वायरस
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:23 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर लंपी वायरस के केस बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री बहुगुणा ने अधिकारियों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए.

दरअसल, उत्तराखंड के मवेशियों को लंपी वायरस जैसे खतरनाक वायरस से बचाने के लिए पिछले साल पशुपालन विभाग ने बेहतर काम किए थे. ऐसे में इस साल फिर बढ़ते लंपी वायरस के मामले को देखते हुए पशुपालन विभाग एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है.

Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों, सभी जिलों के अधिकारियों, सीईओ के साथ बैठक की. बैठक में लंपी त्वचा रोग की रोकथाम और इस रोग से निपटने की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. खासकर मवेशियों के टीकाकरण पर जोर देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः कनालीछीना में अज्ञात बीमारी से कई बकरियों की मौत, पशुपालकों ने लगाई मदद की गुहार

बता दें कि वर्तमान समय में अन्य जिलों के मुकाबले नैनीताल जिले में लंपी वायरस के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. ऐसे में निर्णय लिया गया है कि उधम सिंह नगर जिले की टीम के कुछ सदस्यों को नैनीताल भेजा जाएगा. ताकि, लंपी वायरस पर लगाम लगाई जा सके.

क्या होता है लंपी वायरस? लंपी स्किन डिजीज को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ भी कहा जाता है. हालांकि, यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशुओं में तेजी से फैलती है. संक्रमित पशुओं को तेज बुखार, वजन में कमी, आंखों से पानी, लार बहना के साथ ही शरीर पर दाने निकलता है.

इसके अलावा दूध कम देना, भूख न लगाना समेत अन्य लक्षण हैं. डॉक्टरों के अनुसार पशु के इस बीमारी से संक्रमित होने पर संक्रमित पशु को अलग रखना चाहिए. इसके साथ ही वेटनरी डॉक्टर से इलाज कराने के साथ ही टीकाकरण कराना चाहिए.

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर लंपी वायरस के केस बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री बहुगुणा ने अधिकारियों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए.

दरअसल, उत्तराखंड के मवेशियों को लंपी वायरस जैसे खतरनाक वायरस से बचाने के लिए पिछले साल पशुपालन विभाग ने बेहतर काम किए थे. ऐसे में इस साल फिर बढ़ते लंपी वायरस के मामले को देखते हुए पशुपालन विभाग एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है.

Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों, सभी जिलों के अधिकारियों, सीईओ के साथ बैठक की. बैठक में लंपी त्वचा रोग की रोकथाम और इस रोग से निपटने की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. खासकर मवेशियों के टीकाकरण पर जोर देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः कनालीछीना में अज्ञात बीमारी से कई बकरियों की मौत, पशुपालकों ने लगाई मदद की गुहार

बता दें कि वर्तमान समय में अन्य जिलों के मुकाबले नैनीताल जिले में लंपी वायरस के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. ऐसे में निर्णय लिया गया है कि उधम सिंह नगर जिले की टीम के कुछ सदस्यों को नैनीताल भेजा जाएगा. ताकि, लंपी वायरस पर लगाम लगाई जा सके.

क्या होता है लंपी वायरस? लंपी स्किन डिजीज को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ भी कहा जाता है. हालांकि, यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशुओं में तेजी से फैलती है. संक्रमित पशुओं को तेज बुखार, वजन में कमी, आंखों से पानी, लार बहना के साथ ही शरीर पर दाने निकलता है.

इसके अलावा दूध कम देना, भूख न लगाना समेत अन्य लक्षण हैं. डॉक्टरों के अनुसार पशु के इस बीमारी से संक्रमित होने पर संक्रमित पशु को अलग रखना चाहिए. इसके साथ ही वेटनरी डॉक्टर से इलाज कराने के साथ ही टीकाकरण कराना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.