देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लगातार पहाड़ों में संचार सेवा दुरुस्त करने के लिए भारत सरकार के संचार मंत्री से पत्राचार कर रहे हैं. कुमाऊं और गढ़वाल में संचार सेवा को दुरुस्त करने के लिए इससे पहले भी अनिल बलूनी कई बार पत्राचार कर चुके हैं. उनकी पहल पर कई जगह पर लोगों को सुविधा भी मिली है. राजधानी देहरादून और उत्तर प्रदेश की सीमा पर मोहंड स्थित लगभग 10 किलोमीटर के वन क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का ऐसा गांव जहां आज भी एक मिनट कॉल के देने पड़ते हैं 25 रुपये
इस क्षेत्र की तरह ही देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर बने मंदिर से लेकर लच्छीवाला तक मोबाइल टावर नहीं है. इस बारे में स्थानीय विधायक ने भी कई बार विभागों को पत्र लिखा है. लिहाजा अनिल बलूनी को चाहिए कि ऐसे क्षेत्रों को भी वह चयनित करें जो राज्य के अंदर ही शामिल हैं. जहां से हर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं.