देहरादून: कोतवाली देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुड़बुडा इलाके में मामूली बात पर पिता ने बेटे पर दो गालियां चलाने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि इस हमले में बेटा बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
चश्मा ना मिलने के चलते बेटे पर चलाई गोलियां
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पिता राजेंद्र सिंह ने सिर्फ चश्मा न मिलने के चलते मामूली कहासुनी के दौरान अपने बेटे पर गुस्सा करते हुए लाइसेंसी पिस्टल से दो फायर झोंक दिए. हालांकि, वह बाल-बाल बच गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेंद्र सिंह अपने खुड़बुडा इलाके में अपने पुश्तैनी मकान के एक हिस्से में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी और बेटा उसी मकान के दूसरे हिस्से में अलग से रहते हैं. अक्सर पिता और बेटे के बीच विवाद चलता रहता है. ऐसे में सोमवार दोपहर जब आरोपी पिता ने चश्मा ना मिलने की बात बेटे से पूछी, इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. तभी नाराज पिता ने चश्मा ना मिलने के चलते बेटे को धमकी देते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दो फायर झोंक दिए.
पढ़ें- CM ने रानीखेत के संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का किया वर्चुअल उद्घाटन
बेटे पर गोली चलाने वाला पिता जेल विजिटर
आरोपी राजेंद्र सिंह को जेल विजिटर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता जेल नियम कायदों के अनुसार जेलों में विजिट कर अपराधियों की मनोदशा सुधारने और उनको सामाजिक तौर पर सुधारने का परामर्श भी करते हैं. सरकारी प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें हर बार जेल विजिट करने पर सभी तरह की आने जाने और जेल विजिट संबंधित सुविधाएं मिलती हैं.