ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय के एक अधिकारी की कोरोना से मौत - अनुसचिव हरि सिंह की कोरोना से मौत

officer of Uttarakhand secretariat died due to corona
कोरोना के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में थे भर्ती
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 11:07 AM IST

10:03 September 17

कोरोना के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में थे भर्ती

officer of Uttarakhand secretariat died due to corona
सचिवालय में अनुसचिव हरि सिंह की कोरोना से मौत.

उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है. सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. आज सुबह एम्स में उनकी मौत हो गई.

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में खनन विभाग में अनुसचिव के रूप में कार्यरत हरि सिंह की 6-7 सितंबर को तबीयत बिगड़ी थी. इस पर उन्हें 9 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था. इस दौरान वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. आज सुबह एम्स में उनका निधन हो गया.

अनुसचिव हरि सिंह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के काफी करीबी थे. वह इससे पहले सतपाल महाराज के ओएसडी थे तो वहीं इससे पहले वह सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के बतौर मंत्री रहते उनके पीआरओ भी रहे थे.

हरि सिंह के करीबी सचिवालय में काम करने वाले कर्म राम बताते हैं कि हरि सिंह व्यवहार के बेहद कुशल और मृदु भाषी थे. वह कई मामलों के जानकार और अपनी कार्यशैली के बेहद कुशल थे. उनकी मौत के बाद सचिवालय में शोक की लहर है तो वहीं अपने बीच के एक व्यक्ति को कोविड-19 से जंग हारते देखने के बाद सचिवालय के सभी कर्मचारियों में गहरी हताशा है.



 

10:03 September 17

कोरोना के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में थे भर्ती

officer of Uttarakhand secretariat died due to corona
सचिवालय में अनुसचिव हरि सिंह की कोरोना से मौत.

उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है. सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. आज सुबह एम्स में उनकी मौत हो गई.

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में खनन विभाग में अनुसचिव के रूप में कार्यरत हरि सिंह की 6-7 सितंबर को तबीयत बिगड़ी थी. इस पर उन्हें 9 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था. इस दौरान वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. आज सुबह एम्स में उनका निधन हो गया.

अनुसचिव हरि सिंह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के काफी करीबी थे. वह इससे पहले सतपाल महाराज के ओएसडी थे तो वहीं इससे पहले वह सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के बतौर मंत्री रहते उनके पीआरओ भी रहे थे.

हरि सिंह के करीबी सचिवालय में काम करने वाले कर्म राम बताते हैं कि हरि सिंह व्यवहार के बेहद कुशल और मृदु भाषी थे. वह कई मामलों के जानकार और अपनी कार्यशैली के बेहद कुशल थे. उनकी मौत के बाद सचिवालय में शोक की लहर है तो वहीं अपने बीच के एक व्यक्ति को कोविड-19 से जंग हारते देखने के बाद सचिवालय के सभी कर्मचारियों में गहरी हताशा है.



 

Last Updated : Sep 17, 2020, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.