ETV Bharat / state

राजनीति में कोई 'सगा' नहीं! सियासी दंगल के बीच कहां गायब थे त्रिवेंद्र के चहेते? - Amidst the political crisis in Uttarakhand

बुधवार को देहरादून में सुबह 10 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है. इसी में अगले सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा.

राजनीति में कोई 'सगा' नहीं!
राजनीति में कोई 'सगा' नहीं!
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:11 PM IST

देहरादून: राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता. यह बात त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के साथ साफ हो गई है. कभी त्रिवेंद्र सिंह रावत के हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में साथ रहने वाले उनके खासम-खास गायब दिखे.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. भारतीय जनता पार्टी के भीतर अंसतोष के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद ही कहा कि संगठन चाहता है कि अब किसी और को मौका मिले.

favorite-mla-of-trivendra-singh-rawat
सियासी दंगल के बीच गायब दिखे त्रिवेंद्र के चहेते.

देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया का जमावड़ा तो दिखा. लेकिन इस दौरान वे चेहरे नदारद दिखे जो कभी हर वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ होते थे. हालात देखते हुए तमाम विधायकों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से शायद इसलिए किनारा कर लिया. क्योंकि वह जानते हैं कि अगर वह इस वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ खड़े रहे, तो आने वाला मुख्यमंत्री उन्हें त्रिवेंद्र खेमे का मान सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'डेढ़ लाइन' के इस्तीफे पर खत्म हुआ त्रिवेंद्र का 'चार साल' का कार्यकाल

हालांकि, त्रिवेंद्र सिंह रावत राजभवन में इस्तीफा देने के बाद जब मीडिया से मुखातिब होने जनता दर्शन हॉल पहुंचे तो उस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्यमंत्री धन सिंह रावत और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, मुन्ना सिंह चौहान ही मौजूद थे. 57 विधायकों में सिर्फ कुछ ही चेहरे त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ नजर आए.

ऐसे बढ़ता गया अंसतोष

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी के 18 विधायकों ने पार्टी नेतृत्व को त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए पत्र लिखा था. कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज चल थे. कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज चल थे.

देहरादून: राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता. यह बात त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के साथ साफ हो गई है. कभी त्रिवेंद्र सिंह रावत के हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में साथ रहने वाले उनके खासम-खास गायब दिखे.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. भारतीय जनता पार्टी के भीतर अंसतोष के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद ही कहा कि संगठन चाहता है कि अब किसी और को मौका मिले.

favorite-mla-of-trivendra-singh-rawat
सियासी दंगल के बीच गायब दिखे त्रिवेंद्र के चहेते.

देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया का जमावड़ा तो दिखा. लेकिन इस दौरान वे चेहरे नदारद दिखे जो कभी हर वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ होते थे. हालात देखते हुए तमाम विधायकों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से शायद इसलिए किनारा कर लिया. क्योंकि वह जानते हैं कि अगर वह इस वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ खड़े रहे, तो आने वाला मुख्यमंत्री उन्हें त्रिवेंद्र खेमे का मान सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'डेढ़ लाइन' के इस्तीफे पर खत्म हुआ त्रिवेंद्र का 'चार साल' का कार्यकाल

हालांकि, त्रिवेंद्र सिंह रावत राजभवन में इस्तीफा देने के बाद जब मीडिया से मुखातिब होने जनता दर्शन हॉल पहुंचे तो उस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्यमंत्री धन सिंह रावत और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, मुन्ना सिंह चौहान ही मौजूद थे. 57 विधायकों में सिर्फ कुछ ही चेहरे त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ नजर आए.

ऐसे बढ़ता गया अंसतोष

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी के 18 विधायकों ने पार्टी नेतृत्व को त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए पत्र लिखा था. कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज चल थे. कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज चल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.