देहरादून: कोरोना महामारी को देखते हुए देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान आम जनता को एक शहर से दूसरे शहर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित किया हुआ है. इस दौरान अगर किसी को आवश्यक काम के लिए जाना है, तो जिला प्रशासन ने ऑनलाउन पास की व्यवस्था की हुई है. अब तक 15 हजार के करीब लोग ऑनलाउन पास के लिए आवेदन कर चुके हैं.
वहीं, जिला प्रशासन ने नौ हजार आवेदनों को निरस्त कर चुका है. जिला प्रशासन की माने तो अधिकतर लोग अनावश्यक रूप से पास के लिए आवेदक कर रहे है. जिस कारण ऑनलाइन की व्यवस्था की है जिससे हम आवेदन को ट्रैक कर सके.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 25 मार्च से ऑनलाइन पास की व्यवस्था शुरू की थी. वहीं, 25 मार्च से ही लगातार ऑनलाइन पास की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही इस व्यवस्था में अब तक करीब 15 हजार आवेदकों ने आवेदन कर चुका है. ऑनलाइन पास के लिए किए गए आवेदन में अधिकतर लोगों ने अनावश्यक रूप से आवेदन किए है. जिला प्रशासन की माने तो प्रतिदिन अधिकतर आवेदन अनावश्यक ही आते है. जिनको निरस्त कर दिया जाता है.
पढ़ें: कोरोना : 24 घंटे में 51 मौतें, अब तक 9300 से ज्यादा संक्रमित
एडीएम रामजी शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 15 हजार 203 आवेदन आ चुके हैं. जिनमें से नौ हजार आवेदनों को निरस्त कर चुका हैं. इसके अलावा कृषि, बैंक सचिवालय और फार्मासिस्ट कर्मचारियों की सूची तैयार कि गई है. साथ ही आम जनता के लिए इमरजेंसी कामों के लिए पास बनाए जा रहे हैं.