ETV Bharat / state

नगर निगम कार्यालय बंद होने पर इन नंबरों पर करें फोन - कोरोना में देहरादून नगर निगम न्यूज

कोरोना संक्रमण के चलते देहरादून नगर निगम कार्यालय को समय-समय पर बंद करना पड़ रहा है. ऐसे में जनता को कोई कार्य हो तो उसके लिए नगर निगम ने अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं.

नगर निगम ने जारी किये अधिकारियों के नंबर.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:01 PM IST

देहरादून: नगर निगम में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण कार्यालय आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर समय-समय पर बंद करना पड़ रहा है. इस अवधि में कार्यालय परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य कराया जाता है. भारत सरकार और राज्य सरकार ने भी इस सम्बन्ध में समय-समय पर गाइडलाइन जारी की है. आम जनता को ध्यान में रखते हुए जनहित और जनता की सुविधा के लिए नगर निगम से सम्बन्धित निम्नलिखित कार्य के लिए और शिकायत के लिए अधिकारियों के नंबर जारी किये गए हैं, जिससे आम जनता को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आये.

1.डाॅ. कैलाश जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी 9412055329 (जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र)
2.डाॅ. आरके सिंह,वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी 7536804949 (सम्पूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था)
3.डाॅ. विवेकानन्द सती, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी 9837588587 (निराश्रित गो-वंश पशुओं और पशुओं एवं सुअर से सम्बन्धी शिकायत)
4.विनय प्रताप सिंह, कर अधीक्षक भूमि 7535039938 (अतिक्रमण से सम्बन्धी कार्य)
5.धर्मेश पैन्यूली, कर अधीक्षक भवन कर 9411714615 (भवन कर से सम्बन्धी कार्य)
6.रणजीत सिंह राणा, प्रकाश निरीक्षक 7983879220 (मार्ग सम्बन्धी कार्य)

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

साथ ही किसी प्रकार की शिकायत नगर निगम के email id- nagarnigam.ddn@gmail.com, आपदा के लिए स्थापित कंट्रोल रूम नंबर नम्बर-18001804153 और शिकायत केंद्र नम्बर-0804709506 पर भी की जा सकती है. समस्या का निस्तारण तीन दिन के अंदर कर दिया जाएगा. इसके आलावा कार्यों के अतिरिक्त किसी व्यक्ति को नगर आयुक्त से मिलना हो तो वह मोबाइल नम्बर-9758267713 पर सम्पर्क कर 24 घंटे पहले समय प्राप्त कर सकता है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया की सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह मोबाइल हमेशा ऑन रखे और फोन रिसीव कर प्राप्त शिकायत का नियमानुसार निस्तारण करायें. साथ ही कभी भी आकस्मिक रूप से अधिकारियों को फोन किया जायेगा, यदि किसी अधिकारी का फोन ऑफ रहता है या फिर फोन रिसीव नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.

देहरादून: नगर निगम में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण कार्यालय आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर समय-समय पर बंद करना पड़ रहा है. इस अवधि में कार्यालय परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य कराया जाता है. भारत सरकार और राज्य सरकार ने भी इस सम्बन्ध में समय-समय पर गाइडलाइन जारी की है. आम जनता को ध्यान में रखते हुए जनहित और जनता की सुविधा के लिए नगर निगम से सम्बन्धित निम्नलिखित कार्य के लिए और शिकायत के लिए अधिकारियों के नंबर जारी किये गए हैं, जिससे आम जनता को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आये.

1.डाॅ. कैलाश जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी 9412055329 (जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र)
2.डाॅ. आरके सिंह,वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी 7536804949 (सम्पूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था)
3.डाॅ. विवेकानन्द सती, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी 9837588587 (निराश्रित गो-वंश पशुओं और पशुओं एवं सुअर से सम्बन्धी शिकायत)
4.विनय प्रताप सिंह, कर अधीक्षक भूमि 7535039938 (अतिक्रमण से सम्बन्धी कार्य)
5.धर्मेश पैन्यूली, कर अधीक्षक भवन कर 9411714615 (भवन कर से सम्बन्धी कार्य)
6.रणजीत सिंह राणा, प्रकाश निरीक्षक 7983879220 (मार्ग सम्बन्धी कार्य)

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

साथ ही किसी प्रकार की शिकायत नगर निगम के email id- nagarnigam.ddn@gmail.com, आपदा के लिए स्थापित कंट्रोल रूम नंबर नम्बर-18001804153 और शिकायत केंद्र नम्बर-0804709506 पर भी की जा सकती है. समस्या का निस्तारण तीन दिन के अंदर कर दिया जाएगा. इसके आलावा कार्यों के अतिरिक्त किसी व्यक्ति को नगर आयुक्त से मिलना हो तो वह मोबाइल नम्बर-9758267713 पर सम्पर्क कर 24 घंटे पहले समय प्राप्त कर सकता है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया की सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह मोबाइल हमेशा ऑन रखे और फोन रिसीव कर प्राप्त शिकायत का नियमानुसार निस्तारण करायें. साथ ही कभी भी आकस्मिक रूप से अधिकारियों को फोन किया जायेगा, यदि किसी अधिकारी का फोन ऑफ रहता है या फिर फोन रिसीव नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.