ऋषिकेशः भारत सरकार के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल और सीनियर एडवोकेट अमरेंद्र शरण का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अमरेंद्र शरण 70 साल के थे. वे अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने के लिए आए थे. जहां वे नरेंद्र नगर के आनंदा होटल में ठहरे हुए थे.
बता दें कि अमरेंद्र शरण साल 2004 से लेकर 2009 तक भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थे. साथ ही वे सुप्रीम कोर्ट में कोलगेट केस में सीबीआई के स्पेशल काउंसिल भी बने थे. अमरेंद्र शरण अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए उत्तराखंड आए थे. जहां वे नरेंद्र नगर स्थित आनंदा होटल में ठहरे हुए थे. उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी बेटी भी थी.
ये भी पढे़ंः अनुच्छेद 370 पर बोले अजय भट्ट, कश्मीर में अब बहेगी विकास की नदियां
अखिल भारतीय आर्युवेद संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के सहायक जनसंपर्क अधिकारी हेमवती नंदन भट्ट ने बताया कि अमरेंद्र शरण को आज सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उनके परिजन करीब 7 बजे उन्हें लेकर ऋषिकेश एम्स पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि अमरेंद्र शरण की मौत की खबर सुनने के बाद हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी दीपक रावत भी एम्स पहुंचे. जहां उन्होंने उनके परिवार को सांत्वना दी. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लेकर परिजन अपने निवास स्थान गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए.