देहरादून: उत्तराखंड में शराब की दुकानों के आवंटन के लिए पहले चरण की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई. इसी क्रम में जिलाधिकारियों के नेतृत्व में राज्य के 70 प्रतिशत शराब की दुकानों की लॉटरी की गई. अब तक अधिकतर दुकानों का आवंटन किया जा चुका है.
सूबे के कुछ जिलों के कुछ दुकानों में आवंटन की प्रक्रिया अभी बाकी है. आपको बता दें कि प्रदेश में 319 शराब की दुकानों के लिए लॉटरी हुई है, जिसमें 207 अंग्रेजी शराब की दुकानें और 108 देसी शराब की दुकानें हैं. साथ ही चार दुकाने बीयर की आवंटित हुई हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना से जंग लड़ने के लिए परिवहन विभाग ने कसी कमर, बसों को कर रहा सेनिटाइज
वहीं, लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर भी एहतियात बरता जा रहा है. साथ ही कोशिश की जा रही है कि कम से कम लोग एक जगह इकट्ठे हों.