देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. आज विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होने वर्चुअल सत्र को लेकर कनेक्टिविटी और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों का कोविड टेस्ट होगा.
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि एनआईसी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के माध्यम से विधायकों को वर्चुअल तरीके से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने आज विधिवत सभा मंडप में इसकी टेस्टिंग भी की.
पढ़ें- बाजपुरः सड़क किनारे पड़ा मिला शव, मचा हड़कंप
उन्होंने कहा सत्र में विधायक अपनी बात सही तरह से रख पाए, ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा हर विधायक को अपनी बात रखने का मौका प्रत्यक्ष या फिर वर्चुअल तरीके से मिलेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है.
पढ़ें- ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय की विजिटर नामित हुई प्रो. मंजुला राणा
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और मंत्रियों का कोविड-19- (RTPCR) टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा 21 और 22 सितंबर को विधायक आवास देहरादून में सभी विधायकों के RTPCR कोविड-19 का टेस्ट किये जाएंगे.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी विधायकों से टेस्ट कराने की अपील की है. अग्रवाल ने कहा कि सभी मंत्रियों के टेस्ट देहरादून स्थित यमुना कॉलोनी उनके आवास पर किए जाएंगे. जबकि सभी विधायकों के टेस्ट विधायक आवास देहरादून में करवाए जाएंगे.