ऋषिकेश: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने योग पर एक चौंकाने वाली टिप्पणी की है. उनका मानना है कि आज के वक्त में जो दिखाया और सिखाया जा रहा है वह योग नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने इसे योग मानने से भी साफ इंकार कर दिया है.
पढ़ें-उड़ान योजना के लिए केंद्र पहुंची सरकार, मांगी सिंगल इंजन हेलीकाप्टर से संचालन की अनुमति
महंत नरेंद्र गिरी ने वर्तमान में सिखाए जाने वाले योग पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने इसे योग मानने से भी भरे मंच पर से साफ इनकार कर दिया. कहा कि मौजूदा समय में यह सिर्फ एक शारीरिक व्यायाम बनकर रह गया है, इससे आगे कुछ भी नहीं है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर नरेंद्र गिरी की इस टिप्पणी से आयोजन में मौजूद माननीय से लेकर तमाम जिज्ञासु स्तब्ध नजर आए, सिर्फ इतना ही नहीं उनके बयान से आयोजनकर्ता भी असहज दिखे.