नई दिल्ली/देहरादूनः दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फरार हैं. वे अपनी राजनीतिक प्यास बुझाने के लिए दिल्ली की जनता को प्यासा छोड़ अन्य राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा तथा गुजरात में अपनी पार्टी का सरकारी खर्च और दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों पर प्रचार कर रहे हैं.
अलका लांबा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के फर्जी विकास मॉडल को दिखाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. आज पूरी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली की कई कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं आ रहा है और अगर कहीं आ भी रहा है तो वो पीने योग्य नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले 6 सालों में प्रचार पर 805 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और इस साल के बजट में 467 करोड़ रुपये प्रचार के लिए आवंटित किए गए हैं. अगर अरविंद केजरीवाल इसी प्रकार दिल्ली की जनता से टैक्स के रूप में लिया गया पैसा अपनी पार्टी के विज्ञापन व प्रचार पर यूं ही लुटाते रहेंगे तो दिल्ली में क्या विकास होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में केजरीवाल ने वादों को बताया गारंटी, कहा- 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे
उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली की जनता कोरोना की आर्थिक मार से उभरी ही नहीं है. लेकिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पेट्रोल व डीजल पर बढ़ाए गए वैट की मार ने जनता को आर्थिक संकट में डाल दिया है. दिल्ली में बेरोजगारी दर 45.6 प्रतिशत है. दिल्ली बेरोजगारी में देश में नंबर-1 पर है. आज चारों ओर महंगाई आसमान छू रही है और ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आर्थिक मार का दोहरा प्रहार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'बीजेपी-कांग्रेस ने 20 सालों में उत्तराखंड को लूटा, हम करेंगे विकास'
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी उस समय विकास हुआ और जनता खुशहाल थी. परन्तु, दिल्ली को बदहाल कर जनता की दुर्गति आज केजरीवाल ने कर दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को पेट्रोल व डीजल पर वैट से राहत दिलाने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार केजरीवाल से लगातार मांग कर रहे हैं कि अगर सच में अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के सच्चे हितैषी हैं तो वे उनके द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल व डीजल पर वैट को कम करके दिल्ली की जनता को राहत दें.