ETV Bharat / state

अकाय फाउंडेशन ने 600 गरीब लोगों को बांटे वस्त्र और छाते, कर्नल कोठियाल ने की शिरकत - Dehradun Latest News

देहरादून में अकाय फाउंडेशन ने गरीब और असहाय 600 लोगों को वस्त्र, छाते व जूते वितरति किए. कार्यक्रम में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को भी ये सभी चीजें दिए गए. कार्यक्रम में भाजपा नेता कर्नल कोठियाल शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:05 PM IST

देहरादूनः आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में गरीब तबके के लोगों को वस्त्र वितरण किए गए. कार्यक्रम के तहत बिंदाल बस्ती, चक्खू मोहल्ला क्षेत्र के 500 से 600 लोगों को 5300 वस्त्र वितरित किए गए. इसके अलावा इन्हीं में से कुछ लोगों को 240 छाते व कुछ बुजुर्गों को 130 जोड़ी जूते भी वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चे समेत सैकड़ों महिलाएं भी शामिल थीं.

कार्यक्रम में भाजपा नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को अपने हाथों से वस्त्र व छाते वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि समाज अच्छा होगा तो देश भी तरक्की करेगा और यह अकाय फाउंडेशन जगह-जगह जाकर लोगों की समस्याओं को भी सुनेगा. उन्होंने कहा कि अकाय फाउंडेशन के सदस्यों ने मजबूर व असहाय लोगों को वस्त्र वितरित करके उन्हें राहत दी है.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का देहरादून दौरा, गणेश जोशी के राखी मिलन कार्यक्रम में हुईं शामिल

वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक युवा नेता बताया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले धामी भाजपा की युथ विंग के सीनियर पदाधिकारी रहे हैं और उनके अंदर काम करने की इच्छा भी है. इसलिए वह लगातार लोगों के पीछे जाकर उनके साथ जुड़ रहे हैं. इससे प्रदेश की तरक्की भी हो रही है और मुख्यमंत्री धामी की लोगों के बीच सक्रियता भी बढ़ रही है. अकाय फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में दिल्ली और देहरादून के कई व्यापारियों ने भी मदद की.

देहरादूनः आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में गरीब तबके के लोगों को वस्त्र वितरण किए गए. कार्यक्रम के तहत बिंदाल बस्ती, चक्खू मोहल्ला क्षेत्र के 500 से 600 लोगों को 5300 वस्त्र वितरित किए गए. इसके अलावा इन्हीं में से कुछ लोगों को 240 छाते व कुछ बुजुर्गों को 130 जोड़ी जूते भी वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चे समेत सैकड़ों महिलाएं भी शामिल थीं.

कार्यक्रम में भाजपा नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को अपने हाथों से वस्त्र व छाते वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि समाज अच्छा होगा तो देश भी तरक्की करेगा और यह अकाय फाउंडेशन जगह-जगह जाकर लोगों की समस्याओं को भी सुनेगा. उन्होंने कहा कि अकाय फाउंडेशन के सदस्यों ने मजबूर व असहाय लोगों को वस्त्र वितरित करके उन्हें राहत दी है.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का देहरादून दौरा, गणेश जोशी के राखी मिलन कार्यक्रम में हुईं शामिल

वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक युवा नेता बताया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले धामी भाजपा की युथ विंग के सीनियर पदाधिकारी रहे हैं और उनके अंदर काम करने की इच्छा भी है. इसलिए वह लगातार लोगों के पीछे जाकर उनके साथ जुड़ रहे हैं. इससे प्रदेश की तरक्की भी हो रही है और मुख्यमंत्री धामी की लोगों के बीच सक्रियता भी बढ़ रही है. अकाय फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में दिल्ली और देहरादून के कई व्यापारियों ने भी मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.