देहरादून: इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से झारखंड के टाटानगर में राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड पुलिस विभाग के खिलाड़ी आकाश कुमार ने कांस्य पदक जीता है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आकाश की इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
17 मार्च से 20 मार्च 2021 तक झारखंड के टाटानगर में आयोजित ऑल इंडिया सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के आरक्षी आकाश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. आकाश उत्तराखंड पुलिस के आईआरबी द्वितीय कंपनी में तैनात हैं. इस प्रतियोगिता में 120 प्लस किलोग्राम वर्ग के खेल में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक आकाश कुमार ने देश में उत्तराखंड राज्य का अपने शानदार प्रदर्शन से गौरव बढ़ाया.
पढ़ें- लोक जनशक्ति पार्टी ने उठाई आवाज, गरीबों को मिले PM आवास योजना का लाभ
देहरादून मुख्यालय पहुंचे कांस्य पदक विजेता आकाश कुमार को डीजीपी ने भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं में और अधिक मेहनत और लगन के साथ अभ्यास कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
पढ़ें- अजय भट्ट ने लोकसभा में की मांग, हल्द्वानी रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज
प्रतियोगिता में देश भर से 600 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
बता दें कि झारखंड टाटानगर में आयोजित इंडियन पावरलिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता 2021 में भारतवर्ष से लगभग 600 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड पुलिस विभाग के आरक्षी आकाश कुमार द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर आगे अपने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगाई है.