रामनगर: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीरुमदारा से लेकर रामनगर तक बाइक रैली निकाली. साथ ही आप के सीएम उम्मीदवार अजय कोठियाल का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कोठियाल ने जनता को संबोधित किया और आप के समर्थन में वोट करने की अपील की.
पैठपड़ाव स्थित प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति के प्रांगण में कर्नल अजय कोठियाल ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा दोनों ही पार्टियों को प्रदेश की जनता ने बारी-बारी से सत्ता सौंपी, लेकिन दोनों ही सरकारें जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी. दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश और जनता को लूटने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली दरबार से खाली हाथ लौटे हरीश रावत, कांग्रेस हाईकमान ने थमाया झुनझुना !
उन्होंने कहा भाजपा मुख्यमंत्री बनाने की फैक्ट्री है. आज सत्ता में बैठी भाजपा को जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है. वहीं, उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस को शून्य बताया. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ने में लगे हुए हैं तो प्रदेश का विकास क्या करेंगे ? पहले कांग्रेस अपनी गुटबाजी को खत्म कर ले.
उन्होंने जनता से 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर सावधान व सतर्क रहने को कहा. साथ ही बीजेपी और कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कहकर आप की सरकार बनाने की बात कही. कोठियाल ने कहा हमारी पार्टी पिछले 6 माह से उत्तराखंड के हर कोने में जा जाकर जनता से बातचीत कर समस्याओं को सुन रही है. प्रदेश में मुख्य रूप से रोजगार में महिला सशक्तिकरण को लेकर पार्टी काम करेगी.