ETV Bharat / state

औली में शाही शादी: बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की हाई प्रोफाइल शादी संपन्न - suryakant marriage in auli

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका में बसे गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी का पहला कार्यक्रम संपन्न हो गया. बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी हीरा कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका से हुई है. इस शादी के लिये जहां सूफी गायक कैलाश खेर पहले ही औली पहुंच चुके थे वहीं फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ व उर्वशी रौतेला भी शादी में शिरकत करने पहुंची हैं.

औली में सूर्यकांत की शादी संपन्न
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 7:37 PM IST

देहरादून: औली में एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी का पहला कार्यक्रम आज संपन्न हो गया. बिजनेसमैन अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल के साथ हुई है. अब 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के बिजनेसमैन विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होगी. इस रॉयल शादी के लिये हाई प्रोफाइल मेहमानों का आना भी जारी है.

औली में सूर्यकांत की शादी संपन्न

सहारनपुर मूल के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस हाई प्रोफाइल शादी पर देशभर की नजरें टिकी हैं. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिए औली में बॉलीवुड की हस्तियों ने भी शिरकत करना शुरू कर दिया है. सूफी गायक कैलाश खैर दो दिन पहले ही विवाह स्थल पहुंचे चुके हैं जबकि उर्वशी रौतेला व कटरीना कैफ भी शादी में शिरकत कर रही हैं. वहीं इस शादी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे हैं. बाबा रामदेव की ओर से आचार्य बालकृष्ण ने शादी में शिरकत की है.

auli royal wedding
शादी में नवदंपति को आशीर्वाद देने मौजूद रहे पूर्व सीएम हरीश रावत व आचार्य बालकृष्ण.

यह भी पढ़ें: रॉयल शादी के फौरन बाद यहां सरकारी काम निपटाने पहुंचे अजय गुप्ता के बेटे-बहू

शादी समारोह 18 जून से 22 जून तक चलेगा. शादी की शुरुआत ही लोकगायक प्रीतम भरतवाण के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व जागर से हुई. उधर, पूरी दुनिया में इस शादी के चर्चे हैं. मन को मोह लेने वाले सजावटी फूल स्विट्जरलैंड से मंगवाये गए हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. शादी के लिए विशाल मंडप बनाया जा गया है. मेहमानों के लिए 5 स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं. शादी के लिए बाहुबली फिल्म जैसे आलीशान सेट बनाए गए हैं.

auli royal wedding
शादी में शामिल होने पहुंचीं कटरीना कैफ.

पढ़ें- दो किलो चांदी से बना है कारोबारी गुप्ता बंधु के बेटों की शादी का कार्ड, कीमत 8 लाख

दूसरी ओर 200 करोड़ की शादी से विवाद भी जुड़ गया है. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी को लेकर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए औली में हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग की अनुमति न होने के चलते हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है. जिस कारण शादी समारोह में शिरकत करने वाली हस्तियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, कोर्ट ने प्रशासन को पूरी शादी पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं.

auli royal wedding
सूर्यकांत ने थामा कृतिका का हाथ.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका में बसे गुप्ता बंधुओं की गिनती अफ्रीका के शीर्ष कारोबारियों में होती है. उत्तराखंड में गुप्ता बंधुओं के बेटों की की ये शादी काफी चर्चाओं में रही है. 200 करोड़ की ये शादी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. जहां विवाह स्थल को सजाने मात्र के लिये स्विट्जरलैंड से मंगवाये गए 5 करोड़ के फूलों का इस्तेमाल किया गया है वहीं बाहुबली फिल्म जैसे सेट वहां लगाए गये हैं. यही नहीं, इस खास शादी का कार्ड भी बेहद खास है. लगभग 8 लाख की कीमत का यह कार्ड दो किलो चांदी से बना हुआ है. इसके भीतर चांदी की 6 प्लेट्स हैं, जिसमें शादी के सारे कार्यक्रमों को लिखकर बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है. शादी के हर कार्यक्रम को हिंदी और अंग्रेजी में कार्ड में लिखा गया है.

auli royal wedding
अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी संपन्न.

वहीं, इस शादी में पर्यावरण को कोई भी नुकसान ना हो, इसको लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली की एक कंपनी को शादी की जिम्मेदारी दी गई है. कंपनी से साफ तौर पर कहा गया है कि शादी पूरी होने के बाद किसी भी तरह का कचरा औली में ना छोड़ा जाए. इतना ही नहीं शादी को सजाने के लिए औली में 40,000 पेड़-पौधे मंगवाए गए हैं.

auli royal wedding
शाही शादी में शाही इंतजाम.

कौन हैं गुप्ता बंधु?
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस पूरे विवाद के पीछे इन्हीं गुप्ता ब्रदर्स का हाथ बताया जाता है. ये लोग तीन भाई है- अजय, अतुल और राजेश गुप्ता. सभी का जन्म व पढ़ाई-लिखाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई. उन्होंने शुरू में पिता के कारोबार में हाथ बंटाया और फिर दक्षिण अफ्रीका चले गए. वहां उनका कारोबार ऐसा फैला कि वो अब उस देश के टॉप टेन धनी कारोबारी परिवारों में शुमार हो गए. लेकिन उन पर हमेशा जुमा के नजदीकी होने और सियासी फायदे से कारोबार में आगे बढ़ाने का आरोप लगता रहा है.

देहरादून: औली में एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी का पहला कार्यक्रम आज संपन्न हो गया. बिजनेसमैन अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल के साथ हुई है. अब 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के बिजनेसमैन विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होगी. इस रॉयल शादी के लिये हाई प्रोफाइल मेहमानों का आना भी जारी है.

औली में सूर्यकांत की शादी संपन्न

सहारनपुर मूल के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस हाई प्रोफाइल शादी पर देशभर की नजरें टिकी हैं. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिए औली में बॉलीवुड की हस्तियों ने भी शिरकत करना शुरू कर दिया है. सूफी गायक कैलाश खैर दो दिन पहले ही विवाह स्थल पहुंचे चुके हैं जबकि उर्वशी रौतेला व कटरीना कैफ भी शादी में शिरकत कर रही हैं. वहीं इस शादी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे हैं. बाबा रामदेव की ओर से आचार्य बालकृष्ण ने शादी में शिरकत की है.

auli royal wedding
शादी में नवदंपति को आशीर्वाद देने मौजूद रहे पूर्व सीएम हरीश रावत व आचार्य बालकृष्ण.

यह भी पढ़ें: रॉयल शादी के फौरन बाद यहां सरकारी काम निपटाने पहुंचे अजय गुप्ता के बेटे-बहू

शादी समारोह 18 जून से 22 जून तक चलेगा. शादी की शुरुआत ही लोकगायक प्रीतम भरतवाण के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व जागर से हुई. उधर, पूरी दुनिया में इस शादी के चर्चे हैं. मन को मोह लेने वाले सजावटी फूल स्विट्जरलैंड से मंगवाये गए हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. शादी के लिए विशाल मंडप बनाया जा गया है. मेहमानों के लिए 5 स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं. शादी के लिए बाहुबली फिल्म जैसे आलीशान सेट बनाए गए हैं.

auli royal wedding
शादी में शामिल होने पहुंचीं कटरीना कैफ.

पढ़ें- दो किलो चांदी से बना है कारोबारी गुप्ता बंधु के बेटों की शादी का कार्ड, कीमत 8 लाख

दूसरी ओर 200 करोड़ की शादी से विवाद भी जुड़ गया है. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी को लेकर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए औली में हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग की अनुमति न होने के चलते हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है. जिस कारण शादी समारोह में शिरकत करने वाली हस्तियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, कोर्ट ने प्रशासन को पूरी शादी पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं.

auli royal wedding
सूर्यकांत ने थामा कृतिका का हाथ.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका में बसे गुप्ता बंधुओं की गिनती अफ्रीका के शीर्ष कारोबारियों में होती है. उत्तराखंड में गुप्ता बंधुओं के बेटों की की ये शादी काफी चर्चाओं में रही है. 200 करोड़ की ये शादी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. जहां विवाह स्थल को सजाने मात्र के लिये स्विट्जरलैंड से मंगवाये गए 5 करोड़ के फूलों का इस्तेमाल किया गया है वहीं बाहुबली फिल्म जैसे सेट वहां लगाए गये हैं. यही नहीं, इस खास शादी का कार्ड भी बेहद खास है. लगभग 8 लाख की कीमत का यह कार्ड दो किलो चांदी से बना हुआ है. इसके भीतर चांदी की 6 प्लेट्स हैं, जिसमें शादी के सारे कार्यक्रमों को लिखकर बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है. शादी के हर कार्यक्रम को हिंदी और अंग्रेजी में कार्ड में लिखा गया है.

auli royal wedding
अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी संपन्न.

वहीं, इस शादी में पर्यावरण को कोई भी नुकसान ना हो, इसको लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली की एक कंपनी को शादी की जिम्मेदारी दी गई है. कंपनी से साफ तौर पर कहा गया है कि शादी पूरी होने के बाद किसी भी तरह का कचरा औली में ना छोड़ा जाए. इतना ही नहीं शादी को सजाने के लिए औली में 40,000 पेड़-पौधे मंगवाए गए हैं.

auli royal wedding
शाही शादी में शाही इंतजाम.

कौन हैं गुप्ता बंधु?
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस पूरे विवाद के पीछे इन्हीं गुप्ता ब्रदर्स का हाथ बताया जाता है. ये लोग तीन भाई है- अजय, अतुल और राजेश गुप्ता. सभी का जन्म व पढ़ाई-लिखाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई. उन्होंने शुरू में पिता के कारोबार में हाथ बंटाया और फिर दक्षिण अफ्रीका चले गए. वहां उनका कारोबार ऐसा फैला कि वो अब उस देश के टॉप टेन धनी कारोबारी परिवारों में शुमार हो गए. लेकिन उन पर हमेशा जुमा के नजदीकी होने और सियासी फायदे से कारोबार में आगे बढ़ाने का आरोप लगता रहा है.

Intro:Body:

aaa


Conclusion:
Last Updated : Jun 20, 2019, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.