डोईवाला: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. मंगलवार से देहरादून लखनऊ के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस देहरादून-लखनऊ के बीच फिर से अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि 16 जून यानी आज से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है.
डीके गौतम के मुताबिक, वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली, पंतनगर, बेंगलुरु और मुंबई के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं. मंगलवार से लखनऊ के बीच भी इंडिगो की प्रतिदिन उड़ान शुरू होने जा रही है. इस सेवा के शुरू होते ही जॉलीग्रांट एयरपोर्ट 5 बड़े शहरों से जुड़ जाएगा. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6577/578 से देहरादून-लखनऊ के बीच शुरू होने जा रही है. बोइंग के विमान में 174 यात्री देहरादून-लखनऊ सफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै खास खबर, एक नजर मा
बता दें कि लॉकडाउन के चलते बीते 26 मार्च से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइटों को बंद कर दिया गया था. उसके बाद 25 मई से दिल्ली, पंतनगर और मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू की गईं हैं. 5 जून से दून-बेंगलुरु के बीच सप्ताह में चार उड़ानें शुरू की गई हैं. वहीं वर्तमान में इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट की उड़ानें जॉलीग्रांट में संचालित की जा रही है.