देहरादून: एजाज अहमद को उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. एजाज अहमद इससे पहले पौड़ी डिवीजन में चीफ इंजीनियर का पद संभाल रहे थे. बता दें कि अब तक चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह के पास लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष का प्रभारी चार्ज था.
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में एचओडी के पद पर फेरबदल किया गया है. अब तक प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को बदलकर वरिष्ठता में सबसे सीनियर अधिकारी एजाज अहमद को लोक निर्माण विभाग का नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया. एजाज अहमद कल यमुना कॉलोनी स्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में चार्ज संभालेंगे.
पढे़ं- बाबा केदार भरोसे चल रही यात्रा, पैदल मार्ग पर गंदगी का अंबार, यात्री परेशान
जानें कौन हैं एजाज अहमद: सीनियरटी में चीफ इंजीनियर एजाज अहमद, चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह से सीनियर हैं. मौजूदा समय में एजाज अहमद पौड़ी रीजन के चीफ हैं. 7 फरवरी को रैणी गांव में आई आपदा के बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग की क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और पुलों का जिम्मा उठाते हुए एक सप्ताह के भीतर संपर्क को बहाल किया. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने सरकारी अलॉटमेंट मिलने पर 2018 में देहरादून यूपीएससी कॉलेज से एमबीए इन इन्फ्राट्रक्चर में भी किया है.