ETV Bharat / state

एम्स ने कहा नहीं चाहिए शौचालय, नगर निगम 12 लाख में बनाने की जिद पर अड़ा - ऋषिकेश हिंदी समाचार

एम्स प्रशासन ने नगर निगम की ओर से किए जा रहे आधुनिक शौचालय के निर्माण को लेकर आपत्ति जताई है. नगर आयुक्त और मेयर को एक पत्र जारी कर इस शौचालय का निर्माण अन्यत्र कराए जाने की मांग की है.

Rishikesh
शौचालय के निर्माण को लेकर एम्स प्रशासन ने जताई आपत्ति
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:08 AM IST

ऋषिकेश: नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने गुरुवार को बैराज रोड पर आधुनिक शौचालय के निर्माण के लिए शिलान्यास किया था. आधुनिक शौचालय के निर्माण को लेकर एम्स प्रशासन ने न सिर्फ आपत्ति जताई है, बल्कि इसका निर्माण किसी अन्य स्थान पर कराने को लेकर मेयर और नगर आयुक्त को एक पत्र भी जारी किया है. वहीं, नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आधुनिक शौचालय का निर्माण जनहित को देखते हुए किया जा रहा है.

शौचालय के निर्माण को लेकर एम्स प्रशासन ने जताई आपत्ति

दरअसल नगर निगम प्रशासन करीब 12 लाख रुपए की लागत से एम्स रोड पर हाईटेक शौचालय का निर्माण कराने जा रहा है. इसका शिलान्यास गुरुवार को नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने किया था. निगम प्रशासन का दावा है कि इसके लिए बाकायदा पीडब्ल्यूडी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) भी लिया गया है. गुरुवार से निर्माण एजेंसी ने उक्त स्थान पर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है, लेकिन एम्स प्रशासन ने अब इसपर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड जल पुलिस के बेड़े में शामिल होगी 'हाई स्पीट बोट', टिहरी झील से शुरुआत

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल का कहना है कि एम्स में पहले से ही शौचालय और यूरीनल के पुख्ता इंतजाम हैं. लिहाजा, संस्थान में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को बाहर जाने की कोई जरूरत ही नहीं है. उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल के पास ही रोडवेज बस स्टॉप भी है. इतना ही नहीं भविष्य में उक्त मार्ग का चौड़ीकरण भी होना है. लिहाजा, शौचालय का निर्माण यहां न कर अन्यत्र किया जाना चाहिए. इसी सिलसिले में नगर आयुक्त और मेयर को एक पत्र प्रेषित कर आधुनिक शौचालय का निर्माण किसी अन्य स्थान पर कराने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: MDDA कॉम्प्लेक्स से युवक ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

वहीं, सहायक नगर आयुक्त एल एम दास का कहना है कि एम्स की ये आपत्ति कतई उचित नहीं है. शौचालय का निर्माण जनहित के लिए किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कुछ वक्त पहले इसे लेकर आंदोलन भी किया था. जिसमें शौचालय निर्माण की मांग की गई थी. लिहाजा, स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप ही हाईटेक शौचालय का निर्माण नगर निगम कराने जा रहा है. ऐसे में एम्स प्रशासन को आपत्ति करने के बजाए इस आम जनता के लिए किए जा रहे कार्य में सहयोग करना चाहिए.

ऋषिकेश: नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने गुरुवार को बैराज रोड पर आधुनिक शौचालय के निर्माण के लिए शिलान्यास किया था. आधुनिक शौचालय के निर्माण को लेकर एम्स प्रशासन ने न सिर्फ आपत्ति जताई है, बल्कि इसका निर्माण किसी अन्य स्थान पर कराने को लेकर मेयर और नगर आयुक्त को एक पत्र भी जारी किया है. वहीं, नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आधुनिक शौचालय का निर्माण जनहित को देखते हुए किया जा रहा है.

शौचालय के निर्माण को लेकर एम्स प्रशासन ने जताई आपत्ति

दरअसल नगर निगम प्रशासन करीब 12 लाख रुपए की लागत से एम्स रोड पर हाईटेक शौचालय का निर्माण कराने जा रहा है. इसका शिलान्यास गुरुवार को नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने किया था. निगम प्रशासन का दावा है कि इसके लिए बाकायदा पीडब्ल्यूडी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) भी लिया गया है. गुरुवार से निर्माण एजेंसी ने उक्त स्थान पर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है, लेकिन एम्स प्रशासन ने अब इसपर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड जल पुलिस के बेड़े में शामिल होगी 'हाई स्पीट बोट', टिहरी झील से शुरुआत

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल का कहना है कि एम्स में पहले से ही शौचालय और यूरीनल के पुख्ता इंतजाम हैं. लिहाजा, संस्थान में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को बाहर जाने की कोई जरूरत ही नहीं है. उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल के पास ही रोडवेज बस स्टॉप भी है. इतना ही नहीं भविष्य में उक्त मार्ग का चौड़ीकरण भी होना है. लिहाजा, शौचालय का निर्माण यहां न कर अन्यत्र किया जाना चाहिए. इसी सिलसिले में नगर आयुक्त और मेयर को एक पत्र प्रेषित कर आधुनिक शौचालय का निर्माण किसी अन्य स्थान पर कराने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: MDDA कॉम्प्लेक्स से युवक ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

वहीं, सहायक नगर आयुक्त एल एम दास का कहना है कि एम्स की ये आपत्ति कतई उचित नहीं है. शौचालय का निर्माण जनहित के लिए किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कुछ वक्त पहले इसे लेकर आंदोलन भी किया था. जिसमें शौचालय निर्माण की मांग की गई थी. लिहाजा, स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप ही हाईटेक शौचालय का निर्माण नगर निगम कराने जा रहा है. ऐसे में एम्स प्रशासन को आपत्ति करने के बजाए इस आम जनता के लिए किए जा रहे कार्य में सहयोग करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.