ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश के स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों ने 24 वर्षीय युवती के शरीर से 41 किलोग्राम के ओवेरियन ट्यूमर का सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर उसे जीवनदान दिया है. ओवेरियन ट्यूमर का यह अभी तक का सबसे बड़ा मामला है.
बता दें कि बिजनौर की रहने वाली एक युवती पिछले दिनों पेट में गांठ और दर्द की शिकायत लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंची थी. एम्स के स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच में पाया कि युवती के पेट में 41 किलोग्राम का ओवेरियन ट्यूमर है. ऐसे में युवती की जाने बचाने की भी चुनौती भी डॉक्टरों के सामने थी.
पढ़ें- एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार
एम्स अस्पताल प्रशासन के डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि यह सर्जरी बड़ी जटिल थी जो डाॉक्टरों की मेहनत से पूर्ण सफल रही. उन्होंने बताया कि महिला अब पूरी तरीके से स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.