ऋषिकेश: कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए कोई और नहीं बल्कि हम खुद जिम्मेदार हैं. अगर हम अपना खान-पान ठीक कर लें तो 95 फीसदी लोगों को कैंसर जैसी बीमारी छूने से भी डरेगी. यह दावा एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर डॉ रविकांत ने किया है.
गुरुवार को वेद निकेतन आश्रम में 'हारेगा कैंसर जीतेगा उत्तराखंड' के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे. मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और एम्स के डायरेक्टर डॉ. रविकांत, एसएसपी देहरादून डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, यम्केश्वर की विधायक रितु खंडूरी ने दीप प्रज्वलित करके किया.
मौके पर एम्स के डायरेक्टर ने उपस्थित लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि जागरूकता से ही इस बीमारी की चपेट में आने से बचा जा सकता है. रोजमर्रा के खानपान का बिगड़ता शेड्यूल कैंसर को न्यौता देती है. वहीं, बालिकाओं में कैंसर की बीमारी को रोकने के लिए 12 से 15 वर्ष की उम्र के बीच में एक टीका लगाना आवश्यक होता है, जिसे लोग जानकारी के अभाव में नहीं लगवाते हैं.
पढ़ें- पॉप सिंगर रेहाना के ट्वीट पर उत्तराखंड में गुस्सा, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- एकजुट है देश
कार्यक्रम के आयोजक मंडल में शामिल सदस्यों ने दावा किया कि कैंसर की रोकथाम के लिए गए डॉक्टरों के ओर से जारी निर्देशों को जनजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कैंसर को खत्म करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने किसी भी प्रकार की मदद के लिए उनके दरवाजे खुले रहने के बात संस्था के सदस्यों को कही है.