ETV Bharat / state

किसानों को देने के बजाय सड़कों पर फेंक दी गई खाद, नप गए कृषि विभाग के अधिकारी - पौड़ी सड़क पर खाद

Agriculture Officer Arvind Bhatt Suspended उत्तराखंड कृषि विभाग से किसानों की खाद के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. खबर है कि किसानों के लिए पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में जिस खाद को भेजा गया, वो सड़क के किनारे पाई गई. इस मामले में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फौरन एक्शन लेते हुए कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. जिसका शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है.

Ganesh Joshi
कृषि मंत्री गणेश जोशी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 10:51 PM IST

कृषि मंत्री गणेश जोशी का बयान

देहरादूनः देश में एक तरफ किसानों की आय दोगुना करने को लेकर तमाम योजनाएं चलने का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में किसानों के लिए ही योजना के तहत दी जाने वाली खाद के दुरुपयोग का मामला भी सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि किसानों को जिस खाद का वितरण किया जाना था, वो खाद किसानों तक न पहुंचाकर सड़क पर फेंक दी गई. यह मामला संज्ञान में आने के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आनन फानन में अधिकारियों को जांच के आदेश दिए. साथ ही संबंधित अधिकारी को निलंबित करने का फरमान सुना दिया.

Soil Conservation Officer Arvind Bhatt Suspend
अरविंद भट्ट के निलंबन से संबंधित पत्र

दरअसल, शासन के आदेश के अनुसार, जैविक कृषि निवेशों को किसानों को वितरित करने के संदर्भ में लापरवाही बरती गई. किसानों के लिए चलाई गई योजना को भी प्रभावित किया गया. साथ ही सरकारी धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगा है. आदेश में लिखा गया है कि इसके कारण विभाग की छवि भी धूमिल हुई है. ऐसे में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी को देखते हुए जिम्मेदारी तय कर निलंबन के निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में गीले कूड़े से बनेगी खाद, अब Waste नहीं जाएगा 'वेस्ट'

वहीं, निलंबन के दौरान कृषि अधिकारी अरविंद भट्ट अपर कृषि निदेशक गढ़वाल मंडल कार्यालय में संबंध रहेंगे. उधर, मामले में कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि मामले में विस्तृत जांच की जाएगी. मामले में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आने के बाद कार्रवाई होगी. वहीं, मंत्री जोशी के आदेश के बाद शासन ने मामले में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद भट्ट को निलंबित करने की संस्तुति दे दी है.

कृषि मंत्री गणेश जोशी का बयान

देहरादूनः देश में एक तरफ किसानों की आय दोगुना करने को लेकर तमाम योजनाएं चलने का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में किसानों के लिए ही योजना के तहत दी जाने वाली खाद के दुरुपयोग का मामला भी सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि किसानों को जिस खाद का वितरण किया जाना था, वो खाद किसानों तक न पहुंचाकर सड़क पर फेंक दी गई. यह मामला संज्ञान में आने के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आनन फानन में अधिकारियों को जांच के आदेश दिए. साथ ही संबंधित अधिकारी को निलंबित करने का फरमान सुना दिया.

Soil Conservation Officer Arvind Bhatt Suspend
अरविंद भट्ट के निलंबन से संबंधित पत्र

दरअसल, शासन के आदेश के अनुसार, जैविक कृषि निवेशों को किसानों को वितरित करने के संदर्भ में लापरवाही बरती गई. किसानों के लिए चलाई गई योजना को भी प्रभावित किया गया. साथ ही सरकारी धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगा है. आदेश में लिखा गया है कि इसके कारण विभाग की छवि भी धूमिल हुई है. ऐसे में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी को देखते हुए जिम्मेदारी तय कर निलंबन के निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में गीले कूड़े से बनेगी खाद, अब Waste नहीं जाएगा 'वेस्ट'

वहीं, निलंबन के दौरान कृषि अधिकारी अरविंद भट्ट अपर कृषि निदेशक गढ़वाल मंडल कार्यालय में संबंध रहेंगे. उधर, मामले में कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि मामले में विस्तृत जांच की जाएगी. मामले में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आने के बाद कार्रवाई होगी. वहीं, मंत्री जोशी के आदेश के बाद शासन ने मामले में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद भट्ट को निलंबित करने की संस्तुति दे दी है.

Last Updated : Sep 6, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.