ऋषिकेश: मुनि की रेती में जानकी सेतु पुल लगभग बनकर तैयार है. बस कुछ ही दिनों के बाद ये पुल लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. शुक्रवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकी सेतु का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पिछ्ली सरकार की ईष्या की वजह से जानकी पुल के निर्माण में देरी हुई है.
पढ़ें- हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात
साथ ही इसका लाभ यहां के स्थानीय लोगों के ही पर्यटकों को भी मिलेगा. उन्होंने कहा इस पुल को 2004 स्वीकृति मिल गई थी. मगर तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने ब्रिज के धन आवंटन में लापरवाही बरती. जिससे इसका काम लटकता चला गया.
पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां पूरी, 32 सेकेंड में आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा भाजपा ने इस अधूरे पुल को तैयार कर लोगों को एक तोहफे के रूप में दिया है. उन्होंने इस दौरान नरेंद्रनगर लोक निर्माण विभाग को भी बधाई दी. उन्होंने कहा विभाग ने भी युद्ध स्तर पर काम कर इसे जल्द से जल्द तैयार किया है.