देहरादून: सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में मंत्री उनियाल ने उद्यान और कृषि विभाग को अधिक उत्पादक बनाने पर जोर दिया. इसके साथ ही उनका फोकस विभाग के आधुनिकीकरण और निष्क्रिय पड़ी वेबसाइटों को अपडेट करने पर है.
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री उनियाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभाग की वेबसाइटों पर खेती से जुड़े ऐसे वीडियो अपलोड किये जाए, जिनका लाभ किसान को मिल सकें, जो उनकी आसानी से भी समझ में आ सकें. इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से कृषकों तक पहुंचाना है. साथ ही उन्होंने विभागीय गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार
इस दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने नगदी फसल के रूप में कीवी उत्पादन पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही है. कीवी उत्पादन में अग्रणी राज्य अरुणाचल प्रदेश और नार्बाड के साथ समन्वय करके यह कार्य योजना बनाई जायेगी. इस सम्बन्ध में जल्द ही अरुणाचल प्रदेश के मंत्री और नार्बाड के साथ बैठक की जायेगी.
बैठक में कृषि और उघान के विकास के लिए अवस्थापन विकास पर बल दिया गया. इन सभी गतिविधियों से कृषकों के उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी और नये निवेशक निवेश के प्रति आकर्षित होंगे.