ETV Bharat / state

पंतनगर में जल्द बनेगी पौधों की सैंपलिंग लैब, मंत्री गणेश जोशी ने किया कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ - विकास नगर कृषि समाचार

विकासनगर के सेलाकुई में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि सरकार जैविक खेती पर जोर दे रही है. 2025 तक एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. उधर देहरादून में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. जोशी ने पंतनगर में पौधों की सैंपलिंग के लिए शीघ्र लैब बनाने के निर्देश दिए.

Ganesh Joshi
कृषि विज्ञान मेला
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 1:56 PM IST

देहरादून: कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सचिव कृषि वीबी आरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश में बनने जा रहे सेंटर फॉर एक्सीलेंस को लेकर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की. बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया गया कि चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ इन सात जनपदों में विभाग द्वारा अलग-अलग उत्पादों के प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे जो कि पीपीई मोड पर संचालित किए जाएंगे. मंत्री जोशी ने योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से कराने और किसान को अधिक फायदा पहुंचाने वाले प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

Ganesh Joshi
अधिकारियों के साथ बैठक करते कृषि मंत्री

पंतनगर में पौधों की सैंपलिंग लैब बनाने के निर्देश: मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर में पौधों की सैंपलिंग के लिए शीघ्र लैब (Plant sampling lab will be built in Pantnagar) बनाने के भी निर्देश दिए. ताकि किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त पौधे सही समय पर उपलब्ध हो सकें. इसके अलावा बैठक में मंत्री जोशी ने देहरादून में बोटेनिकल गार्डन बनाने के लिए भी अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. मंत्री जोशी ने कहा कि 2023 को मिलेट्स ईयर घोषित किया गया है. इसपर मंत्री जोशी ने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के लिए एक ठोस रणनीति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का मेहलचौरी में जोरदार स्वागत, सांस्कृतिक व कृषि विकास मेले में की शिरकत

रूफ गार्डनिंग की तैयारी पर जोर: बैठक मंत्री जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा 25 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलाए जाने वाले रूफ गार्डनिंग कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए. इस मौके पर सचिव कृषि वीबी आरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

विकासनगर में कृषि विज्ञान मेला: केंद्र और उत्तराखंड सरकार की आत्मनिर्भर किसान एकीकृत विकास योजना के तहत माया कॉलेज आप ग्रुप सेलाकुई ने भी अपनी भागीदारी करना सुनिश्चित किया है. माया ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले (Agricultural Science Fair at Selakui ) का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल पर कृषि यंत्र, उन्नत बीज एवं कई प्रकार के कृषि संबंधित उत्पाद भी लगाए गए. कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

जैविक खेती पर जोर: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. भारत उत्पाद के क्षेत्र में विश्व में नंबर दो है. प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि 2030 तक हम विश्व के नंबर एक उत्पादक होंगे. इसके लिए जैविक खेती पर काम कर रहे हैं. प्राकृतिक खेती पर काम कर रहे हैं. नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और उत्पादकों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

एग्री और हॉर्टिकल्चर उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य: प्रदेश की सरकार ने संकल्प लिया है जब हमारा राज्य 2025 में 25 साल का होगा तो एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्पाद को दोगुना करेंगे. हमसे लगा हुआ क्षेत्र हिमाचल प्रदेश हर साल 22 लाख टन सेब उत्पादन करता है. हम 65 हजार टन पैदा कर रहे हैं. नई तकनीक की ट्रेनिंग के लिए किसानों को हिमाचल भेजा गया है. एप्पल में हमारे उत्तराखंड में बहुत अच्छी संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में आयोजित हुआ किसान मेला, विशेषज्ञों ने उन्नत खेती के सिखाए गुर

अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को एप्पल मिशन में करीब 12 करोड़ रुपए दिये गये हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से भी सब्सिडी मिल रही है. 2 लाख 60 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है. वहीं सीएम धामी ने मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन राशि को दो हजार रुपए कर दिया है. इसमें करीब दो सौ करोड़ का व्यय आएगा. ये प्रोत्साहन राशि किसानों की आय दोगुनी करने में सार्थक होगी.

बीजेपी प्रवक्ता मधु भट्ट ने धर्मांतरण कानून संसोधन का किया स्वागत: बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट डाकपत्थर पहुंची. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा में विधेयक पारित किए जिसमें जबरन धर्मांतरण विधायक कानून वह 30% महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण विधेयक पारित होने पर उत्तराखंड की जनता की काफी समय की मांग को सरकार ने पूरा किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति में महिलाओं, मातृशक्ति का सर्वाधिक योगदान रहा है. सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण से महिलाओं के उत्थान में बड़ा परिवर्तन होने वाला है. जबरन धर्मांतरण संशोधन विधायक के आने से जबरन धर्म परिवर्तन के लिए 50,000 का जुर्माना और 3 से 10 साल की गैर जमानती कैद का प्रावधान किया गया है. इस कानून से जबरन धर्मांतरण करने पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि देव संस्कृति को विकृत करने के लिए षडयंत्र किए जा रहे थे. उत्तराखंड की देव संस्कृति अस्मिता को बचाए रखने के लिए बहुत ही आवश्यक कदम था. उन्होंने कहा कि जबरन धर्मांतरण किया जाता है तो इसके लिए सरकार ने 3 से 10 साल की सजा का प्रावधान किया है, जिसके चलते इस पर रोक लगेगी. उत्तराखंड की जनता काफी खुश है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को नौकरियों में 30% क्षैतिज आरक्षण देकर जनता की मांग पूरी की.

देहरादून: कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सचिव कृषि वीबी आरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश में बनने जा रहे सेंटर फॉर एक्सीलेंस को लेकर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की. बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया गया कि चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ इन सात जनपदों में विभाग द्वारा अलग-अलग उत्पादों के प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे जो कि पीपीई मोड पर संचालित किए जाएंगे. मंत्री जोशी ने योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से कराने और किसान को अधिक फायदा पहुंचाने वाले प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

Ganesh Joshi
अधिकारियों के साथ बैठक करते कृषि मंत्री

पंतनगर में पौधों की सैंपलिंग लैब बनाने के निर्देश: मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर में पौधों की सैंपलिंग के लिए शीघ्र लैब (Plant sampling lab will be built in Pantnagar) बनाने के भी निर्देश दिए. ताकि किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त पौधे सही समय पर उपलब्ध हो सकें. इसके अलावा बैठक में मंत्री जोशी ने देहरादून में बोटेनिकल गार्डन बनाने के लिए भी अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. मंत्री जोशी ने कहा कि 2023 को मिलेट्स ईयर घोषित किया गया है. इसपर मंत्री जोशी ने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के लिए एक ठोस रणनीति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का मेहलचौरी में जोरदार स्वागत, सांस्कृतिक व कृषि विकास मेले में की शिरकत

रूफ गार्डनिंग की तैयारी पर जोर: बैठक मंत्री जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा 25 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलाए जाने वाले रूफ गार्डनिंग कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए. इस मौके पर सचिव कृषि वीबी आरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

विकासनगर में कृषि विज्ञान मेला: केंद्र और उत्तराखंड सरकार की आत्मनिर्भर किसान एकीकृत विकास योजना के तहत माया कॉलेज आप ग्रुप सेलाकुई ने भी अपनी भागीदारी करना सुनिश्चित किया है. माया ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले (Agricultural Science Fair at Selakui ) का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल पर कृषि यंत्र, उन्नत बीज एवं कई प्रकार के कृषि संबंधित उत्पाद भी लगाए गए. कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

जैविक खेती पर जोर: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. भारत उत्पाद के क्षेत्र में विश्व में नंबर दो है. प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि 2030 तक हम विश्व के नंबर एक उत्पादक होंगे. इसके लिए जैविक खेती पर काम कर रहे हैं. प्राकृतिक खेती पर काम कर रहे हैं. नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और उत्पादकों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

एग्री और हॉर्टिकल्चर उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य: प्रदेश की सरकार ने संकल्प लिया है जब हमारा राज्य 2025 में 25 साल का होगा तो एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्पाद को दोगुना करेंगे. हमसे लगा हुआ क्षेत्र हिमाचल प्रदेश हर साल 22 लाख टन सेब उत्पादन करता है. हम 65 हजार टन पैदा कर रहे हैं. नई तकनीक की ट्रेनिंग के लिए किसानों को हिमाचल भेजा गया है. एप्पल में हमारे उत्तराखंड में बहुत अच्छी संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में आयोजित हुआ किसान मेला, विशेषज्ञों ने उन्नत खेती के सिखाए गुर

अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को एप्पल मिशन में करीब 12 करोड़ रुपए दिये गये हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से भी सब्सिडी मिल रही है. 2 लाख 60 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है. वहीं सीएम धामी ने मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन राशि को दो हजार रुपए कर दिया है. इसमें करीब दो सौ करोड़ का व्यय आएगा. ये प्रोत्साहन राशि किसानों की आय दोगुनी करने में सार्थक होगी.

बीजेपी प्रवक्ता मधु भट्ट ने धर्मांतरण कानून संसोधन का किया स्वागत: बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट डाकपत्थर पहुंची. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा में विधेयक पारित किए जिसमें जबरन धर्मांतरण विधायक कानून वह 30% महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण विधेयक पारित होने पर उत्तराखंड की जनता की काफी समय की मांग को सरकार ने पूरा किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति में महिलाओं, मातृशक्ति का सर्वाधिक योगदान रहा है. सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण से महिलाओं के उत्थान में बड़ा परिवर्तन होने वाला है. जबरन धर्मांतरण संशोधन विधायक के आने से जबरन धर्म परिवर्तन के लिए 50,000 का जुर्माना और 3 से 10 साल की गैर जमानती कैद का प्रावधान किया गया है. इस कानून से जबरन धर्मांतरण करने पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि देव संस्कृति को विकृत करने के लिए षडयंत्र किए जा रहे थे. उत्तराखंड की देव संस्कृति अस्मिता को बचाए रखने के लिए बहुत ही आवश्यक कदम था. उन्होंने कहा कि जबरन धर्मांतरण किया जाता है तो इसके लिए सरकार ने 3 से 10 साल की सजा का प्रावधान किया है, जिसके चलते इस पर रोक लगेगी. उत्तराखंड की जनता काफी खुश है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को नौकरियों में 30% क्षैतिज आरक्षण देकर जनता की मांग पूरी की.

Last Updated : Dec 7, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.