ETV Bharat / state

प्रदेश में कृषि उत्पादों के लिए जल्द बनेंगे ऑर्गेनिक सेंटर, मंत्री सुबोध ने दिए निर्देश - कृषि उत्पादों के लिए ऑर्गेनिक सेंटर

मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्दी से जल्दी कृषि ऑर्गेनिक उत्पाद के आउटलेट निर्माण का डिजाइन प्रस्तुत करें.

subodh uniyal
subodh uniyal
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 9:27 AM IST

देहरादूनः प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में कृषि उपज और पशुधन विपणन अधिनियम 2020 में संशोधन तथा ऑर्गेनिक रिटेल आउटलेट के डिजाइन एंड ऑपरेशन प्रक्रिया निर्धारण के सम्बन्ध में विभागीय समीक्षा बैठक ली.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल ने निर्देश दिए कि जल्दी से जल्दी कृषि ऑर्गेनिक उत्पाद के आउटलेट निर्माण का डिजाइन प्रस्तुत करें. इस कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को देते हुए कहा कि जनपद के क्लस्टर वार निर्धारित आउटलेट स्थलों का सर्वे कर लें. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति अपने जनपद में लगाए जाने वाले आउटलेट के स्थल चयन की कार्रवाई करेंगे.

पढ़ेंः उत्तराखंड में वनाग्नि की रोकथाम के लिए महकमा होगा हाईटेक, तैयारियां तेज

कृषकों के आय दोगुना करने के उददेश्य से कृषकों को उचित मूल्य दिलाने और कृषि उत्पाद के उपभोक्ताओं को संरक्षण प्रदान करने के लिए यह योजना लायी गई है. इसका उद्देश्य कृषकों के बीच दलालों, मध्यस्थों की समाप्ति करना है. साथ ही उत्तराखंड राज्य को ऑर्गेनिक उत्पाद के रूप में पहचान दिलाने के लिए ब्रॉन्ड स्थापित करना है. विभिन्न उत्पाद के माध्यम से राज्य के विभिन्न स्थलों के कृषकों को आपस में जोड़ने का भी अवसर मिलेगा.

इस योजना में कुल 1300 आउटलेट लगाए जाएंगे. प्रथम चरण में 619 आउटलेट एवं 20 एक्सक्यूसिव आउटलेट एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं प्रमुख स्थलों पर लगाये जाएंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि जनपदों में आउटलेट बनाए जाने से कृषकों की उत्पादकता और आय बढ़ाने में यह योजना लाभकारी होगी. कृषि मंत्री ने बताया कि आउटलेट बनाए जाने हेतु जिलाधिकारियों को जगह चिन्हित करने हेतु विभागीय स्तर पर पत्र प्रेषित किये गए हैं.

देहरादूनः प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में कृषि उपज और पशुधन विपणन अधिनियम 2020 में संशोधन तथा ऑर्गेनिक रिटेल आउटलेट के डिजाइन एंड ऑपरेशन प्रक्रिया निर्धारण के सम्बन्ध में विभागीय समीक्षा बैठक ली.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल ने निर्देश दिए कि जल्दी से जल्दी कृषि ऑर्गेनिक उत्पाद के आउटलेट निर्माण का डिजाइन प्रस्तुत करें. इस कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को देते हुए कहा कि जनपद के क्लस्टर वार निर्धारित आउटलेट स्थलों का सर्वे कर लें. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति अपने जनपद में लगाए जाने वाले आउटलेट के स्थल चयन की कार्रवाई करेंगे.

पढ़ेंः उत्तराखंड में वनाग्नि की रोकथाम के लिए महकमा होगा हाईटेक, तैयारियां तेज

कृषकों के आय दोगुना करने के उददेश्य से कृषकों को उचित मूल्य दिलाने और कृषि उत्पाद के उपभोक्ताओं को संरक्षण प्रदान करने के लिए यह योजना लायी गई है. इसका उद्देश्य कृषकों के बीच दलालों, मध्यस्थों की समाप्ति करना है. साथ ही उत्तराखंड राज्य को ऑर्गेनिक उत्पाद के रूप में पहचान दिलाने के लिए ब्रॉन्ड स्थापित करना है. विभिन्न उत्पाद के माध्यम से राज्य के विभिन्न स्थलों के कृषकों को आपस में जोड़ने का भी अवसर मिलेगा.

इस योजना में कुल 1300 आउटलेट लगाए जाएंगे. प्रथम चरण में 619 आउटलेट एवं 20 एक्सक्यूसिव आउटलेट एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं प्रमुख स्थलों पर लगाये जाएंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि जनपदों में आउटलेट बनाए जाने से कृषकों की उत्पादकता और आय बढ़ाने में यह योजना लाभकारी होगी. कृषि मंत्री ने बताया कि आउटलेट बनाए जाने हेतु जिलाधिकारियों को जगह चिन्हित करने हेतु विभागीय स्तर पर पत्र प्रेषित किये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.