मसूरी: उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने मसूरी के शहीद स्थल झूलाघर के पास हो रहे अवैध निर्माण (Illegal construction near martyr site in Mussoorie) का विरोध किया. उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति ने शहीद स्थल की गरिमा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इसे लेकर आज उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. इस मौके पर एसडीएम मसूरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया.
आरोप है कि नगर पालिका परिषद मसूरी में शहीद स्थल झूलाघर मसूरी में पालिका द्वारा अवैध निर्माण कर दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया. अवैध निर्माण के ऊपर तीसरी मंजिल का भी निर्माण कराने की तैयारी की जा रही है जो अवैध है. समिति ने कहा पूर्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने उक्त निर्माण को अवैध बताते हुए चालान किया है. परंतु नगर पालिका प्रशासन अपनी हिटलरशाही कर लगातार अवैध निर्माण कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शहीद स्थल का विस्तार करते हुए शहीद स्थल पर नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा नियम विरुद्ध कराए जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए. अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो इसको लेकर मसूरी की समस्त जनता का सहयोग कर उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कमल भंडारी और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा नियम विरुद्ध कार्य कर मसूरी में कई जगह पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है. मसूरी झूलाघर पर एक विशाल हरे भरे पेड़ को सुखाकर काट दिया गया. अवैध खनन करके दो मंजिला अनाधिकृत निर्माण कर दिया गया है. शहीद स्थल से लगकर तीसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है. उन्होंने कहा अगर पालिका द्वारा किए जा रहे निर्माण पर सरकार और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती तो वह इसको लेकर मसूरी की जनता के साथ उग्र आंदोलन करेंगे.
पढे़ं- हेलीकाॅप्टर क्रैश के बाद केदारनाथ यात्रा में आई गिरावट, बुकिंग कैंसिल होने से बढ़ी टेंशन
पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि पालिका प्रशासन लगातार अनाधिकृत कार्य कर रहा है. मगर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग कार्रवाई करने में कतरा रहे हैं. जिससे उसके हौसले बुलंद हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि तत्काल प्रशासन में बैठे अधिकारियों को पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दें.