ETV Bharat / state

कैंटोनमेंट बोर्ड की कार्रवाई रुकवाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ा मकान मालिक - अवैध निर्माण पर कार्रवाई

राजधानी देहारदून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां कैंटोनमेंट बोर्ड (Cantonment Board Dehradun) की कार्रवाई को रुकवाने के लिए मकान मालिक पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गया (house owner climbed on roof) और धमकी देने लगा. आरोप है कि मकान मालिक ने कैंटोनमेंट बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण किया (Against action illegal construction) है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 1:13 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. यहां मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस कैंटोनमेंट बोर्ड (Cantonment Board Dehradun) की टीम जब अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची, तो मकान का मालिक पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गया (house owner climbed on roof) और इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए धमकी देने लगा. कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी निर्माण को सीज कराने के लिए पहुंचे (Against action illegal construction) थे.

वहीं, मौके पर पहुंचे प्रेमनगर थाना प्रभारी ने किसी तरह से व्यक्ति को समझाया और उसे शांत कराकर नीचे उतारा. वहीं मौके पर पुलिस के आते ही कैंट बोर्ड के आला अधिकारी और कर्मचारी वहां से चले गए. जानकारी के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस कैंटोनमेंट बोर्ड ने मकान मालिक को अवैध निर्माण पर नोटिस दिया था. नोटिस के बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो कैंट बोर्ड की टीम मकान सीलिंग के लिए पहुंची थी, लेकिन सीलिंग की कार्रवाई रुकवाने के लिए मकान मालिक अजय गुप्ता और उसके परिवार ने जमकर हंगामा किया. जब अजय गुप्ता कार्रवाई रुकवाने में कामयाब नहीं हुआ, तो वो पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गया और धमकी देने लगा.
पढ़ें- कुमाऊं का हल्द्वानी RTO ऑफिस हुआ कंप्लीट डिजिटल, वाहन शोरूम रखेगा गाड़ियों का ऑफलाइन डाटा

अजय गुप्ता के इस कदम से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और परिवार से बातचीत की. लेकिन अजय गुप्ता किसी की सुनने को तैयार ही नहीं हो रहा था. उसने अप्रिय कदम उठाने की तैयारी कर ली थी. तभी कुछ पुलिस वाले छत की तरफ दौड़े और बड़ी मुश्किल से अजय गुप्ता को समझाकर नीचे लाए. थाना प्रेमनगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. साथ ही कैंट बोर्ड के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है.

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. यहां मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस कैंटोनमेंट बोर्ड (Cantonment Board Dehradun) की टीम जब अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची, तो मकान का मालिक पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गया (house owner climbed on roof) और इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए धमकी देने लगा. कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी निर्माण को सीज कराने के लिए पहुंचे (Against action illegal construction) थे.

वहीं, मौके पर पहुंचे प्रेमनगर थाना प्रभारी ने किसी तरह से व्यक्ति को समझाया और उसे शांत कराकर नीचे उतारा. वहीं मौके पर पुलिस के आते ही कैंट बोर्ड के आला अधिकारी और कर्मचारी वहां से चले गए. जानकारी के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस कैंटोनमेंट बोर्ड ने मकान मालिक को अवैध निर्माण पर नोटिस दिया था. नोटिस के बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो कैंट बोर्ड की टीम मकान सीलिंग के लिए पहुंची थी, लेकिन सीलिंग की कार्रवाई रुकवाने के लिए मकान मालिक अजय गुप्ता और उसके परिवार ने जमकर हंगामा किया. जब अजय गुप्ता कार्रवाई रुकवाने में कामयाब नहीं हुआ, तो वो पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गया और धमकी देने लगा.
पढ़ें- कुमाऊं का हल्द्वानी RTO ऑफिस हुआ कंप्लीट डिजिटल, वाहन शोरूम रखेगा गाड़ियों का ऑफलाइन डाटा

अजय गुप्ता के इस कदम से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और परिवार से बातचीत की. लेकिन अजय गुप्ता किसी की सुनने को तैयार ही नहीं हो रहा था. उसने अप्रिय कदम उठाने की तैयारी कर ली थी. तभी कुछ पुलिस वाले छत की तरफ दौड़े और बड़ी मुश्किल से अजय गुप्ता को समझाकर नीचे लाए. थाना प्रेमनगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. साथ ही कैंट बोर्ड के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.