ETV Bharat / state

वोटिंग खत्म होने के बाद रिलैक्स नजर आ रहे नेता जी, जानिए कौन क्या कर रहा - Voting ends in Uttarakhand

चुनाव के बाद नेता अब रिलैक्स करते हुए नजर आ रहे हैं. लगभग सभी नेता वोटिंग के गुणाभाग करते हुए चुनावी थकान उतार रहे हैं. वहीं, कुछ नेता ऐसे भी हैं जिनके सुर वोटिंग के बाद बदले-बदले नजर आ रहे हैं.

after-the-voting-is-over-in-uttarakhand-the-leaders-are-seen-relaxing
वोटिंग खत्म होने के बाद रिलेक्स नजर आ रहे नेता जी
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 7:10 PM IST

देहरादून: करीब 2 महीने की चुनावी आपाधापी और वोटिंग खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. कहीं प्रत्याशी झूले पर झूलते नजर आ रहे हैं तो कहीं, प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं के साथ बूथवार मतदान की गणित लगा रहे हैं. चुनाव के बाद प्रत्याशियों के चेहरे पर अब सुकून दिखने लगा है. ऐसे ही कुछ प्रत्याशियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ के घर पर उनके साथ सुबह कार्यकर्ता भी रिलैक्स मूड में नजर आए. जहां कार्यकर्ता कुर्सियों पर बैठकर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे. उमेश शर्मा काऊ झूले पर लेटे नजर आए. उमेश शर्मा काऊ के चुनाव के बाद सुर भी बदले-बदले नजर आए. उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा प्रदेश में कितनी सीटें जीतेंगी पर जवाब दिया कि वह भाजपा के प्रवक्ता नहीं हैं. यह तो वे लोग ही बताएंगे. मैं तो सिर्फ रायपुर जानता हूं, जहां से जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनेगा, जो आज तक नहीं बना होगा. साथ ही उन्होंने कहा जो पांच वर्ष विकास का कार्य करते हैं, वह हमेशा फुर्सत में नजर आते हैं.

वोटिंग खत्म होने के बाद रिलैक्स नजर आ रहे नेता जी.

पढ़ें-CM धामी बोले अबकी बार 60 पार, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरके

वहीं, धर्मपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली भी फुर्सत में नजर आए. चुनाव के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करने पर चर्चा करते नजर आए. विनोद चमोली ने भी जीत का दम भरते हुए कहा कि भाजपा बड़े मार्जिन से प्रदेश में जीत रही है. उन्होंने सीएम धामी को रिपीट के सवाल पर कहा कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है और अगर सरकार बनती है, तो उनको मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में पड़े 64.29 फीसदी वोट, मतदान में हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा फिसड्डी

वहीं, धर्मपुर विधानसभा सीट से ही कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने भी जीत का दम भरा. उन्होंने कहा कांग्रेस बड़े मार्जिन से प्रदेश में सरकार बना रही है. साथ ही दिनेश अग्रवाल भी कार्यकर्ताओं के साथ बूथवार मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के बारे में चर्चा करते नजर आये.

देहरादून: करीब 2 महीने की चुनावी आपाधापी और वोटिंग खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. कहीं प्रत्याशी झूले पर झूलते नजर आ रहे हैं तो कहीं, प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं के साथ बूथवार मतदान की गणित लगा रहे हैं. चुनाव के बाद प्रत्याशियों के चेहरे पर अब सुकून दिखने लगा है. ऐसे ही कुछ प्रत्याशियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ के घर पर उनके साथ सुबह कार्यकर्ता भी रिलैक्स मूड में नजर आए. जहां कार्यकर्ता कुर्सियों पर बैठकर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे. उमेश शर्मा काऊ झूले पर लेटे नजर आए. उमेश शर्मा काऊ के चुनाव के बाद सुर भी बदले-बदले नजर आए. उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा प्रदेश में कितनी सीटें जीतेंगी पर जवाब दिया कि वह भाजपा के प्रवक्ता नहीं हैं. यह तो वे लोग ही बताएंगे. मैं तो सिर्फ रायपुर जानता हूं, जहां से जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनेगा, जो आज तक नहीं बना होगा. साथ ही उन्होंने कहा जो पांच वर्ष विकास का कार्य करते हैं, वह हमेशा फुर्सत में नजर आते हैं.

वोटिंग खत्म होने के बाद रिलैक्स नजर आ रहे नेता जी.

पढ़ें-CM धामी बोले अबकी बार 60 पार, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरके

वहीं, धर्मपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली भी फुर्सत में नजर आए. चुनाव के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करने पर चर्चा करते नजर आए. विनोद चमोली ने भी जीत का दम भरते हुए कहा कि भाजपा बड़े मार्जिन से प्रदेश में जीत रही है. उन्होंने सीएम धामी को रिपीट के सवाल पर कहा कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है और अगर सरकार बनती है, तो उनको मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में पड़े 64.29 फीसदी वोट, मतदान में हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा फिसड्डी

वहीं, धर्मपुर विधानसभा सीट से ही कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने भी जीत का दम भरा. उन्होंने कहा कांग्रेस बड़े मार्जिन से प्रदेश में सरकार बना रही है. साथ ही दिनेश अग्रवाल भी कार्यकर्ताओं के साथ बूथवार मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के बारे में चर्चा करते नजर आये.

Last Updated : Feb 15, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.