ETV Bharat / state

ADRM राकेश सिंह ने किया ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, गंदगी देख हुए नाराज - रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था

एडीआरएम मुरादाबाद राकेश सिंह ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण की सूचना के बाद भी रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया. जिसे देख एडीआरएम राकेश सिंह नाराज हो गए. उन्होंने अधिकारियों को सफाई समेत अन्य व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन चलाई जा सकती है.

Moradabad adrm reached Rishikesh
राकेश सिंह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 4:38 PM IST

ऋषिकेशः योग नगरी रेलवे स्टेशन बनने के बाद पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को अधिकारियों ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है. साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक के इंतजाम मुकम्मल नहीं हैं. एडीआरएम मुरादाबाद राकेश सिंह (Additional Divisional Railway Manager Rakesh Singh) के निरीक्षण के दौरान यह कमियां सामने आई हैं. उन्होंने स्टेशन के अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद एडीआरएम (अपर मंडल रेल प्रबंधक) राकेश सिंह ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना है, यह जानकारी होने के बावजूद रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई तक की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टेशन के अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर कितने संजीदा हैं.

ये भी पढ़ेंः क्या चलती ट्रेन में इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे यात्री, सुनिए रेल मंत्री का जवाब

बता दें कि जैसे ही एडीआरएम राकेश सिंह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण (ADRM Rakesh Singh inspected Rishikesh railway station) करने पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने साफ सफाई के मुकम्मल इंतजाम न देख अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद स्टेशन की सुरक्षा को लेकर उन्होंने अधिकारियों से सवाल जवाब किए तो स्पष्ट जवाब न मिलने पर वो हैरत भरी नजरों से अधिकारियों को देखते नजर आए. इस मौके पर माल गोदाम, टिकट घर, वेटिंग रूम, जीआरपी चौकी, दोनों प्लेटफार्म, स्टेशन अधीक्षक कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया.

एडीआरएम ने बताया कि सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कुछ व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं. जिसकी रिपोर्ट वो डीआरएम मुरादाबाद को सौंपेंगे. साथ ही बताया कि स्टेशन के बाहर बनी एक सड़क के बार-बार टूटने की जानकारी भी मिली है. इस मामले में वो अधिकारियों से जवाब तलब कर रिपोर्ट बनाएंगे. जिसमें यदि लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त, 4,365 घरों पर चलेगा बुलडोजर

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन चलाने की योजनाः एडीआरएम राकेश सिंह ने बताया कि भविष्य में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से जरूरत पड़ने पर पैसेंजर ट्रेन चलाई जा सकती है. इसलिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश समय-समय पर अधिकारियों को दिए जा रहे हैं. ऐसे में पैसेंजर ट्रेन की (Passenger Train from Rishikesh) आवश्यकता भी पूरी होगी.

रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले पर कही ये बातः वहीं, रेलवे की भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के मामले में उन्होंने बताया कि हरिद्वार में काफी हद तक रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है. ऋषिकेश में भी यह अभियान काफी जोर-शोर से चला है. अभी कितनी भूमि रेलवे की अतिक्रमण की जद में है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद इसमें भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV Bharat App

ऋषिकेशः योग नगरी रेलवे स्टेशन बनने के बाद पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को अधिकारियों ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है. साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक के इंतजाम मुकम्मल नहीं हैं. एडीआरएम मुरादाबाद राकेश सिंह (Additional Divisional Railway Manager Rakesh Singh) के निरीक्षण के दौरान यह कमियां सामने आई हैं. उन्होंने स्टेशन के अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद एडीआरएम (अपर मंडल रेल प्रबंधक) राकेश सिंह ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना है, यह जानकारी होने के बावजूद रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई तक की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टेशन के अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर कितने संजीदा हैं.

ये भी पढ़ेंः क्या चलती ट्रेन में इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे यात्री, सुनिए रेल मंत्री का जवाब

बता दें कि जैसे ही एडीआरएम राकेश सिंह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण (ADRM Rakesh Singh inspected Rishikesh railway station) करने पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने साफ सफाई के मुकम्मल इंतजाम न देख अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद स्टेशन की सुरक्षा को लेकर उन्होंने अधिकारियों से सवाल जवाब किए तो स्पष्ट जवाब न मिलने पर वो हैरत भरी नजरों से अधिकारियों को देखते नजर आए. इस मौके पर माल गोदाम, टिकट घर, वेटिंग रूम, जीआरपी चौकी, दोनों प्लेटफार्म, स्टेशन अधीक्षक कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया.

एडीआरएम ने बताया कि सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कुछ व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं. जिसकी रिपोर्ट वो डीआरएम मुरादाबाद को सौंपेंगे. साथ ही बताया कि स्टेशन के बाहर बनी एक सड़क के बार-बार टूटने की जानकारी भी मिली है. इस मामले में वो अधिकारियों से जवाब तलब कर रिपोर्ट बनाएंगे. जिसमें यदि लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त, 4,365 घरों पर चलेगा बुलडोजर

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन चलाने की योजनाः एडीआरएम राकेश सिंह ने बताया कि भविष्य में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से जरूरत पड़ने पर पैसेंजर ट्रेन चलाई जा सकती है. इसलिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश समय-समय पर अधिकारियों को दिए जा रहे हैं. ऐसे में पैसेंजर ट्रेन की (Passenger Train from Rishikesh) आवश्यकता भी पूरी होगी.

रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले पर कही ये बातः वहीं, रेलवे की भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के मामले में उन्होंने बताया कि हरिद्वार में काफी हद तक रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है. ऋषिकेश में भी यह अभियान काफी जोर-शोर से चला है. अभी कितनी भूमि रेलवे की अतिक्रमण की जद में है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद इसमें भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV Bharat App

Last Updated : Apr 15, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.