ETV Bharat / state

Action On Encroachment: प्रशासन भू-माफियाओं से मुक्त कराएगा जमीन, दो टीमें गठित - सरकारी जमीनों पर कब्जा

डोईवाला के कई क्षेत्रों में सरकारी जमीनें हैं, लेकिन भू-माफिया इन सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए हुए हैं. जिससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है. इसलिये डोईवाला में प्रशासन अतिक्रमण हटाने जा रही है. जिसके लिए अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए टीमों का गठन कर दिया है.

removing-encroachment in doiwala
डोईवाला में सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने का कार्य शुरू
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 9:58 AM IST

प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ करेगा कार्रवाई

डोईवाला: सरकारी जमीनों को खाली कराना शासन-प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. सरकार उद्योग या संस्थान स्थापित करने के लिए जमीन खोजती है, लेकिन इन जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा जमा रखा है. डोईवाला में सबसे अधिक सरकारी जमीन है भू-माफियाओं के कब्जे में हैं. डोईवाला में कई ऐसी पंचायतें हैं, जहां पर सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है.

सरकारी जमीनों से जल्द हटेगा अतिक्रमण: जिलाधिकारी के निर्देश पर डोईवाला में भूमि चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है और 10 दिन के भीतर भूमि चिन्हित की जाएगी. डोईवाला उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि,जिलाधिकारी के निर्देश पर डोईवाला में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. 6 मार्च को एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें 2 टीमों का गठन किया गया है. एक तहसीलदार की अध्यक्षता में और दूसरी टीम नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में तैयार की गई हैं. जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी होंगे.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Waqf Board की जमीनों से हटेगा कब्जा, कब्रिस्तान में बने अवैध ढांचों पर चलेगा बुलडोजर
इन स्थानों पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण: डोईवाला के थानों, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट, दुधली, मारखम ग्रांट में सरकारी जमीनें हैं. लेकिन इन जमीनों पर भू-माफिया कुंडली मारकर बैठे हैं. उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 5 गांव को एक टीम देखेगी और 6 गांव को दूसरी टीम देखेगी. दोनों टीमों में लेखपालों को रखा गया है. 10 दिन के भीतर चिन्हित करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद सरकारी जमीनों को खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में देखना होगा प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों को खाली कराने के दावों में कितना दम है.

प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ करेगा कार्रवाई

डोईवाला: सरकारी जमीनों को खाली कराना शासन-प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. सरकार उद्योग या संस्थान स्थापित करने के लिए जमीन खोजती है, लेकिन इन जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा जमा रखा है. डोईवाला में सबसे अधिक सरकारी जमीन है भू-माफियाओं के कब्जे में हैं. डोईवाला में कई ऐसी पंचायतें हैं, जहां पर सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है.

सरकारी जमीनों से जल्द हटेगा अतिक्रमण: जिलाधिकारी के निर्देश पर डोईवाला में भूमि चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है और 10 दिन के भीतर भूमि चिन्हित की जाएगी. डोईवाला उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि,जिलाधिकारी के निर्देश पर डोईवाला में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. 6 मार्च को एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें 2 टीमों का गठन किया गया है. एक तहसीलदार की अध्यक्षता में और दूसरी टीम नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में तैयार की गई हैं. जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी होंगे.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Waqf Board की जमीनों से हटेगा कब्जा, कब्रिस्तान में बने अवैध ढांचों पर चलेगा बुलडोजर
इन स्थानों पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण: डोईवाला के थानों, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट, दुधली, मारखम ग्रांट में सरकारी जमीनें हैं. लेकिन इन जमीनों पर भू-माफिया कुंडली मारकर बैठे हैं. उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 5 गांव को एक टीम देखेगी और 6 गांव को दूसरी टीम देखेगी. दोनों टीमों में लेखपालों को रखा गया है. 10 दिन के भीतर चिन्हित करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद सरकारी जमीनों को खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में देखना होगा प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों को खाली कराने के दावों में कितना दम है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.