मसूरी: नगर पालिका प्रशासन ने पालिका की भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसको लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार ने पुलिस बल के साथ हुसैनगंज पहुंचे. जहां पालिका की भूमि पर किए गए बड़े अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई. जिसके विरोध में बिल्लू बाल्मीकि और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. साथ ही कहा कि पालिका प्रशासन भेदभाव कर रही है.
पीड़ित बिल्लू बाल्मीकि ने कहा कि यह जमीन उनके द्वारा खरीदी गई है. वह इस जमीन को लेकर नगर पालिका से सिविल न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. परंतु नगर पालिका प्रशासन न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्देशों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और पालिका प्रशासन के खिलाफ न्यायालय की शरण लेंगे. और उनके खिलाफ उनको मानसिक उत्पीड़न और मानहानि करने का मुकदमा दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि वह उक्त जमीन में पिछले 30 सालों से अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह उनके कमरे खराब हालत में थे. जिनको तोड़कर उनके द्वारा टीन शेड लगाया गया था.
पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, UKSSSC ने मांगे आवेदन
अधिशासी अधिकारी एम एल शाह ने कहा कि मसूरी नगर पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण को लेकर बोर्ड बैठक में भी कई सभासदों ने पालिका प्रशासन पर प्रश्न उठाए थे. जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष के निर्देशों के बाद पालिका की भूमि पर लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे कर निर्माण को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हुसैनगंज में टीन शेड का निर्माण करने वाले बिल्लू बाल्मीकि द्वारा कब्जा जगह को अपना बताया जा रहा है. परंतु उनके द्वारा उक्त जमीन को लेकर कोई भी ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं.
वहीं उनके द्वारा न्यायालय का कोई स्टे भी प्रस्तुत नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पालिका के अभिलेखों के अनुसार उक्त जमीन पर कब्जा कर टीन शेड बनाया गया है. जिसको पालिका प्रशासन द्वारा हटाया गया है. वहीं पालिका की जमीन पर किए गए कब्जे और निर्माण को चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.