रुद्रपुर: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार पूरे शबाब पर है. तमाम पार्टियों के प्रत्याशी वोटरों को रिझाने और लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. इसके अलावा आरोप प्रत्यारोप के साथ जमकर जुबानी जंग हो रही है. इसी कड़ी में रुद्रपुर नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो किसी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
जैसे-जैसे निकाय चुनाव की वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक दी है. रुद्रपुर नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा का जनसभा को संबोधित करते एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो चुनावी जनसभा में मिल जुल कर चुनाव लड़ाने की बात कह रहे हैं. साथ ही गद्दारी करने वाले लोगों को चुनौती दे रहे हैं.
दरअसल, रविवार को बीजेपी के मेयर पक्ष में माहौल बनाने के लिए रुद्रा होटल में युवा छात्र सम्मेलन किया गया था. जिसमें बीजेपी संगठन और तमाम युवाओं ने शिरकत की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा 24 साल में पार्टी ने जिसे टिकट दिया है, आगे बढ़ कर उन्होंने चुनाव लड़ाया है. कभी भी अपनी मां (पार्टी) से गद्दारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि जो लोग सोच रहे हैं कि वो उन्हें रोक लेंगे, लेकिन वो लोग उन्हें रोक नहीं पाएंगे.
क्या सता रहा भीतरघात या विपक्ष का डर? युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास शर्मा को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. वो 24 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. जिस व्यक्ति को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया, उसे चुनाव मैदान में खुल कर चुनाव लड़ाया है. उन्होंने कहा कि अभी भी उन्होंने किसी प्रत्याशी के साथ गद्दारी नहीं की. अपनी पार्टी को धोखा नहीं दिया.
आज उसी का उन्हें फल मिला है. इशारों-इशारों में उन्होंने कहा कि जो सोच रहे हैं कि दम लगा कर उन्हें रोक लेंगे तो वो उन्हें चेलेंज करते हैं कि वो पूरी ताकत लगा लें, विकास शर्मा रुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता उनकी ताकत है और उनका सहारा है. इसलिए अब युवाओं ने भी ठान लिया है कि इस बार भी रुद्रपुर नगर निगम में कमल खिलेगा.
ये भी पढ़ें-