ETV Bharat / state

IDPL कॉलोनी के 15 आवासों पर चला पीला पंजा, रोते-बिलखते नजर आये लोग

आईडीपीएल कॉलोनी के आवासों पर आज पीला पंजा चला. आज 15 घरों पर जेसीबी चली. इस दौरान मौके पर भारी विरोध देखने को मिला. लोग रोते-बिलखते अपने ही सामने आसियाने को ध्वस्त होते देख रहे थे.

IDPL Colony
आईडीपीएल कॉलोनी के 15 आवासों पर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 7:30 PM IST

आईडीपीएल कॉलोनी के 15 आवासों पर चला पीला पंजा

ऋषिकेश: आईडीपीएल कॉलोनी के 15 आवासों पर आज कार्रवाई की गई. आज यहां के 15 आवासों पर प्रशासन ने जेसीबी चलाई. भारी विरोध के बीच आईडीपीएल कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

Administration demolished 15 houses of IDPL Colony
आईडीपीएल कॉलोनी में कार्रवाई

बता दें प्रशासन अपने दिए अल्टीमेटम के अनुसार आज आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली कराना शुरू कर दिया है. एडीएम प्रशासन शिव कुमार बर्नवाल के नेतृत्व में प्रथम चरण में ऑफिसर कॉलोनी के खाली कराए गए. अभी तक करीब 15 से अधिक आवासों को जेसीबी ध्वस्त कर चुकी है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे आइडीपीएल परिसर में करीब 100 पुलिसकर्मी और 150 वन विभाग के जवान तैनात हैं. 6 जेसीबी अलग-अलग स्थानों पर आवास भवन को तोड़ने में लगी हैं. गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने पहले नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे को सिटी गेट के पास दो जगह जाम कर दिया.

Administration demolished 15 houses of IDPL Colony
15 आवासों पर चला पीला पंजा

पढे़ं- Ankit Murder Case: प्रेमी को कोबरा से डसवाकर मरवाने वाली 'विषकन्या' गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड भी चढ़ा हत्थे

पुलिस ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई. फिलहाल लोगों का गुस्सा शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है. कई परिवार रोते बिलखते दिखे. वहीं तमाम विपक्षी दल के नेता भी मौके पर विरोध करते हुए दिखाई दिए. लोगों ने इसका विरोध करते हुए सड़क को भी जाम किया. एडीएम प्रशासन शिव कुमार बर्नवाल ने बताया पहले चरण में 30 भवनों को चिन्हित किया गया है. यह क्लास वन अधिकारियों के आवास है. जिनको खाली कराया जा चुका है. बाकी के खाली और जर्जर भवनों को हटाया जाएगा. साथ ही यहां रह रहे लोगों को आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है.

आईडीपीएल कॉलोनी के 15 आवासों पर चला पीला पंजा

ऋषिकेश: आईडीपीएल कॉलोनी के 15 आवासों पर आज कार्रवाई की गई. आज यहां के 15 आवासों पर प्रशासन ने जेसीबी चलाई. भारी विरोध के बीच आईडीपीएल कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

Administration demolished 15 houses of IDPL Colony
आईडीपीएल कॉलोनी में कार्रवाई

बता दें प्रशासन अपने दिए अल्टीमेटम के अनुसार आज आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली कराना शुरू कर दिया है. एडीएम प्रशासन शिव कुमार बर्नवाल के नेतृत्व में प्रथम चरण में ऑफिसर कॉलोनी के खाली कराए गए. अभी तक करीब 15 से अधिक आवासों को जेसीबी ध्वस्त कर चुकी है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे आइडीपीएल परिसर में करीब 100 पुलिसकर्मी और 150 वन विभाग के जवान तैनात हैं. 6 जेसीबी अलग-अलग स्थानों पर आवास भवन को तोड़ने में लगी हैं. गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने पहले नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे को सिटी गेट के पास दो जगह जाम कर दिया.

Administration demolished 15 houses of IDPL Colony
15 आवासों पर चला पीला पंजा

पढे़ं- Ankit Murder Case: प्रेमी को कोबरा से डसवाकर मरवाने वाली 'विषकन्या' गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड भी चढ़ा हत्थे

पुलिस ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई. फिलहाल लोगों का गुस्सा शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है. कई परिवार रोते बिलखते दिखे. वहीं तमाम विपक्षी दल के नेता भी मौके पर विरोध करते हुए दिखाई दिए. लोगों ने इसका विरोध करते हुए सड़क को भी जाम किया. एडीएम प्रशासन शिव कुमार बर्नवाल ने बताया पहले चरण में 30 भवनों को चिन्हित किया गया है. यह क्लास वन अधिकारियों के आवास है. जिनको खाली कराया जा चुका है. बाकी के खाली और जर्जर भवनों को हटाया जाएगा. साथ ही यहां रह रहे लोगों को आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.