ऋषिकेश: आईडीपीएल कॉलोनी के 15 आवासों पर आज कार्रवाई की गई. आज यहां के 15 आवासों पर प्रशासन ने जेसीबी चलाई. भारी विरोध के बीच आईडीपीएल कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
![Administration demolished 15 houses of IDPL Colony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-07-2023/uk-deh-01-idpl-vis-uk10005_23072023171746_2307f_1690112866_819.jpg)
बता दें प्रशासन अपने दिए अल्टीमेटम के अनुसार आज आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली कराना शुरू कर दिया है. एडीएम प्रशासन शिव कुमार बर्नवाल के नेतृत्व में प्रथम चरण में ऑफिसर कॉलोनी के खाली कराए गए. अभी तक करीब 15 से अधिक आवासों को जेसीबी ध्वस्त कर चुकी है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे आइडीपीएल परिसर में करीब 100 पुलिसकर्मी और 150 वन विभाग के जवान तैनात हैं. 6 जेसीबी अलग-अलग स्थानों पर आवास भवन को तोड़ने में लगी हैं. गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने पहले नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे को सिटी गेट के पास दो जगह जाम कर दिया.
![Administration demolished 15 houses of IDPL Colony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-07-2023/uk-deh-01-idpl-vis-uk10005_23072023171746_2307f_1690112866_199.jpg)
पुलिस ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई. फिलहाल लोगों का गुस्सा शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है. कई परिवार रोते बिलखते दिखे. वहीं तमाम विपक्षी दल के नेता भी मौके पर विरोध करते हुए दिखाई दिए. लोगों ने इसका विरोध करते हुए सड़क को भी जाम किया. एडीएम प्रशासन शिव कुमार बर्नवाल ने बताया पहले चरण में 30 भवनों को चिन्हित किया गया है. यह क्लास वन अधिकारियों के आवास है. जिनको खाली कराया जा चुका है. बाकी के खाली और जर्जर भवनों को हटाया जाएगा. साथ ही यहां रह रहे लोगों को आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है.