मसूरीः ईद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मसूरी पुलिस द्वारा देर शाम शांति समिति की बैठक लंढोर चौकी पर की. बैठक की अध्यक्षता मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने की. बैठक को संबोधित करते हुए भावना कैंथोला ने कहा कि ईद का पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मिलकर मनाएं.
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह हो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें. कोतवाल ने बताया कि चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर की गई है.
यह भी पढ़ेंः देहरादूनः जांच के एक साल बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, अपर सचिव ने कही ये बात
मसूरी में सभी धर्मों के लोग सौहाद्रपूर्ण पूर्ण तरीके से दूसरे के त्योहार को मनाते हैं. मसूरी के इतिहास में कभी भी किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक विवाद किसी भी पर्व के दौरान नहीं देखा गया है.
उन्होंने कहा कि ईद के दिन सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात की जाएगी और उनको पूरा विश्वास है कि सभी लोग ईद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे के साथ मिलकर मनाएंगे.