देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. मुख्यालय में तैनात ADG प्रशासन के स्टेनो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद एडीजी के दफ्तर को सील कर दिया गया है. वहीं, स्टेनो के दो सहकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है.
एडीजी प्रशासन के कोरोना संक्रमित स्टेनो इंस्पेक्टर रैंक अधिकारी हैं और बीते 15 अगस्त से उनकी खराब है. जिसके बाद उनका कोरोना सैंपल लिया गया था, जो पॉजिटिव आया है. पुलिस मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव का यह दूसरा केस है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा छुट्टी से लौटे अधिकारी और कर्मचारियों के लिए कोरोना टेस्ट कराने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विशेष : कोविड-19 महामारी के दौर में तनाव से ऐसे करें मुकाबला
पूरे मामले में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पुलिसकर्मी भी अवकाश पर जा रहे हैं. पुलिसकर्मियों के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश भर में अवकाश से लौट कर आने वाले पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर क्वारंटाइन भी किया जाएगा. उत्तराखंड पुलिस में अभी तक 264 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 146 ठीक हो चुके हैं और 91 पुलिसकर्मी दोबारा ड्यूटी ज्वॉइन कर चुके हैं.