ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे का मामला, प्राथमिक जांच में ये मामला आया सामने - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तरकाशी जिले में बॉर्डर एरिया के पास पाकिस्तानी झंडा और रस्सी के साथ बंधे हुए गुब्बारे मिलने के मामले (Pakistani balloons and flags in Uttarkashi) को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय जांच के सभी पहलुओं पर नजर रख रहा है. हालांकि प्राथमिक जांच में कुछ बाते निकलकर सामने आई है, लेकिन अभी पुख्ता तौर पर उनकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:56 PM IST

उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे का मामला.

देहरादून: सीमांत जिले उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के मामले (Pakistani balloons and flags in Uttarkashi) को उत्तराखंड पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है. यहीं कारण है कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है. वहीं प्राथमिक जांच में जो बात सामने आई है, उसमें ये कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में इन दिनों बार एसोसिएशन के चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान से वेस्टर्न डिस्टरबेंस हवा के रुख के चलते गुब्बारे उड़कर उत्तरकाशी के दुर्गम क्षेत्र में पहुंच हो. हालांकि अभी इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (ADG Law and Order V Murugesan) का इस मामले पर कहना है कि इंटेलिजेंस एजेंसी और स्थानीय पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है. दोनों से जांच रिपोर्ट मंगाई गई है, ताकि इस संवेदनशील मामले की सच्चाई का पता चल सके.
पढ़ें- उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन के मुताबिक प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके अनुसार इस बात की आशंका जताई गई है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण यह गुब्बारे कहीं से उड़कर यहां पहुंचे हो. हालांकि इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि पुलिस जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास अति दुर्गम क्षेत्र में बीते दिनों पाकिस्तानी झंडा और रस्सी के साथ बंधे हुए गुब्बारे आए थे. बताया जा रहा है कि इन झंडों और गुब्बारों में लाहौर बार एसोसिएशन लिखा है. ऐसे में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया एजेंसी और पुलिस तंत्र सक्रिय हो गया है.
पढ़ें- वन दारोगा परीक्षा रद्द होने पर युवाओं ने कराया मुंडन, CM आवास का किया कूच

उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे का मामला.

देहरादून: सीमांत जिले उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के मामले (Pakistani balloons and flags in Uttarkashi) को उत्तराखंड पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है. यहीं कारण है कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है. वहीं प्राथमिक जांच में जो बात सामने आई है, उसमें ये कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में इन दिनों बार एसोसिएशन के चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान से वेस्टर्न डिस्टरबेंस हवा के रुख के चलते गुब्बारे उड़कर उत्तरकाशी के दुर्गम क्षेत्र में पहुंच हो. हालांकि अभी इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (ADG Law and Order V Murugesan) का इस मामले पर कहना है कि इंटेलिजेंस एजेंसी और स्थानीय पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है. दोनों से जांच रिपोर्ट मंगाई गई है, ताकि इस संवेदनशील मामले की सच्चाई का पता चल सके.
पढ़ें- उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन के मुताबिक प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके अनुसार इस बात की आशंका जताई गई है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण यह गुब्बारे कहीं से उड़कर यहां पहुंचे हो. हालांकि इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि पुलिस जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास अति दुर्गम क्षेत्र में बीते दिनों पाकिस्तानी झंडा और रस्सी के साथ बंधे हुए गुब्बारे आए थे. बताया जा रहा है कि इन झंडों और गुब्बारों में लाहौर बार एसोसिएशन लिखा है. ऐसे में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया एजेंसी और पुलिस तंत्र सक्रिय हो गया है.
पढ़ें- वन दारोगा परीक्षा रद्द होने पर युवाओं ने कराया मुंडन, CM आवास का किया कूच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.